खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: खटवारा गाँव में नहीं हुई महीनों से सफाई, नालियों की भी है कमी

चित्रकूट: खटवारा गाँव में नहीं हुई महीनों से सफाई, नालियों की भी है कमी

जिला चित्रकूट के ब्लॉक रामनगर के गाँव खटवारा में पिछले कई महीनों से सफाई न होने का मामला सामने आया है। लोगों का कहना है कि उनके गाँव में न ही कोई सफाईकर्मी साफ़-सफाई करने आता है और न ही नालियों की सुविधा है। लोगों ने बताया कि गाँव में जगह-जगह गंदा पानी भरा हुआ है, जिससे आने जाने में भी ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी देखें :

बुंदेलखंड: साफ़-सफाई और स्वच्छता को लेकर कब जागेगा प्रशासन?

इन लोगों ने कई बार प्रधान से लेकर बीडीओ तक से नालियां बनवाने और सफाई करवाने की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि जब बारिश होती है तो पानी का निकास न हो पाने के कारण घरों में भी पानी भर जाता है, और फिर इन लोगों के लिए बाहर निकल पाना मुश्किल हो जाता है।

रामनगर के बीडीओ ने हमें बताया कि ब्लॉक के अलग-अलग गावों में सफाई अभियान का कार्य चलवाया जा रहा है, और अगर इस गाँव में महीनों से सफाई नहीं हुई है तो जाँच करके यहाँ भी साफ़-सफाई करवाई जाएगी।

ये भी देखें :

विकास की धीमी रफ़्तार ले रही लोगों की जानें, पुलिया ने होने से नदी से रास्ता पार करते हैं लोग