खबर लहरिया ताजा खबरें कलम की जगह हाथ में झाड़ू लेकर सफाई करते हैं वाराणसी के स्कूलों में बच्चे

कलम की जगह हाथ में झाड़ू लेकर सफाई करते हैं वाराणसी के स्कूलों में बच्चे

7 जनवरी 2019, ज़िला वाराणसी, hindi news

वाराणसी ज़िले के चिरईगॉंव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को कलम की जगह झाड़ू थामे देखा जाता है। आखिर क्या है इस देश का भविष्य? जहाँ कक्षा लगने के बाद बच्चों के हाथ में कलम की बजाए झाड़ू थमा दिया जाता है, यूँ कहें तो स्कूल की सफाई का ज़िम्मा इन बच्चों पर ही है। स्कूल की सफाई न होने के कारण ये बच्चे खुद ही से उसकी सफाई करने के लिए मजबूर हैं। स्कूल में कूड़ेदान की सुविधा तक नहीं प्राप्त कराई गई है। न ही स्कूल में कभी सफाईकर्मी को देखा जाता है। हेडमास्टर द्वारा गॉंव के प्रधान को कई बार शिकायत करने के बावजूद भी स्कूल में सफैकर्मी नहीं आते हैं।