खबर लहरिया ताजा खबरें बाँदा: क्यों जिन्दा लोगों ने छीन ली मुर्दों की जगह?

बाँदा: क्यों जिन्दा लोगों ने छीन ली मुर्दों की जगह?

. जिला बांदा,ब्लाक नरैनी,ग्राम पंचायत जमवरा,मजरा सकरिहा पुरवा| यहां के लोगों का आरोप है कि उनके गांव में ग्राम समाज की जमीन है, जिसको लोग शमशान घाट बनाए हुए हैं| लेकिन उस जमीन के अगल बगल से लोग हर साल जोत बो लेते हैं| जिससे थोड़ी सी जमीन बचती है और मुर्दे जलाने के लिए काफी दिक्कत होती है साथ ही वहां जाने का रास्ता भी नहीं है| इस लिए लोग चाहते है की जमीन की नाप कर शमशान घाट पक्का करवा दिया जाये |

लोगों का कहना है कि शमशान घाट की बहुत ही जरूरत है | क्योंकि जिसके पास जमीन है वह तो अपने खेतों का लियानो में अपने मुर्दे जलवा लेते हैं लेकिन जिसके पास जमीन नहीं है वह क्या करें? घर में थोड़ा ना रखे रहेगा? इसलिए इसकी जरूरत बहुत ही है लेकिन अगर कोई खत्म हो जाता है तो यहां से श्मशान घाट तक ले जाने के लिए बहुत ही मुश्किल होती है |

क्योंकि रास्ता ही नहीं है और जब वहां जाते हैं तो वहां दोनों तरफ से किसानों के खेतों से श्मशान घाट की जमीन जूती होती है और छोटी सी कुटिया रह जाती है| जिसमें अगर कभी कभार एक से दूसरा मुर्दा हो गया तो दिक्कत होने लगती है |इसलिए वह लोग बराबर मांग कर रहे हैं कि उनके यहां का श्मशान घाट,बाउंड्री वाल कराके पक्का करवा दिया जाए | लोगों का यह भी कहना है कि वह कई बार लेखपालों द्वारा नाप करवा चुके हैं और नाप करवा के पत्थर भी करवा देते हैं लेकिन जब यहां पर बन नहीं रही है तो हर बार लोग जोत लेते हैं| इसके लिए उन्होंने सांसद विधायकों से पक्का करवाने की मांग की और प्रधान से भी सांसद ने आश्वासन दिया है कि वह सांसद निधि से इसका बाउंड्री वाल और पानी की व्यवस्था करवा देंगे, इसके लिए उन्होंने प्रस्ताव भी डलवा दिया है |