खबर लहरिया जवानी दीवानी बुंदेलखंड को बुन्देलीवुड के रूप में देखना मेरा सपना- दीपेश शाक्या

बुंदेलखंड को बुन्देलीवुड के रूप में देखना मेरा सपना- दीपेश शाक्या

पन्ना जिले की सबसे छोटी तहसील अजयगढ़ से लोकल हीरो दीपेश कुमार की कहानी
दीपेश जो कि अभी 15 साल की आयु के हैं। यह 10 साल की उम्र से गाने की पार्टी ज्वाइन करने लगे थे। इनके पिता ओमप्रकाश चाहत जो कि लोकगीत पार्टी चलाते हैं। इन्हीं को देखकर दीपू की रूचि झिंका बजाने में बड़ी और अभी तक पन्ना जिले में सबसे छोटा झींका वादक है दीपेश (दीपू) ।

तो छोटे से कलाकार दीपेश जी पन्ना जिला और यूपी के जिलों कई बार कार्यक्रम दे चुके हैं। प्रमाण पत्र भी हैं उनके पास इन को सम्मानित भी किया गया है। मैडम भी इनको प्राप्त हुआ है और इनके घर में सभी लोग उनका सपोर्ट करते हैं।

दीपेश की मम्मी का कहना है कि कि हमारा बेटा किसी भी क्षेत्र में आगे हो। बस हमें कामयाबी चाहिए हमारे बेटे की और बच्चों को कामयाब देखकर हमें बहुत खुशी मिलती है।
दीपेश के पापा का कहना है कि हर बच्चे का कोई ना कोई शक ना होता है। और किसी ना किसी चीज में सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रहता है। जैसे कि हमारे बेटे दीपेश को झींका बजाने और मूवी बनाने में अधिक रूचि लेते दिखाई दिया इसीलिए हमने उसे सपोर्ट किया और उत्साहित किया।

ताकि यह आगे बढ़े और अपने बुंदेलखंड का नाम रोशन करें। और दीपेश का भी मानना यही है कि हम अपने बुंदेलखंड को बुंदेली बुड के नाम प्रसिद्धि करना चाहते हैं।
दीपेश जी जो कि मिडिल क्लास फैमिली से हैं इनके पिता ओमप्रकाश चाहती मकान बनाने का काम करते हैं। और साथ में लोकगीत पार्टी चलाते हैं और प्रजेंट में यूट्यूब चैनल के माध्यम से मूवी बनाने का काम कर रहे हैं इनके चैनल का नाम धरा कला बुंदेली है।