खबर लहरिया ताजा खबरें गाय के नाम कितना पैसे देने के बाद भी बाँदा में ये है हाल

गाय के नाम कितना पैसे देने के बाद भी बाँदा में ये है हाल

Banda news, Hindi News

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना तिसरा बजट पेश किया है। जिसमें उन्होंने खासकर बुन्देलखण्ड में हो रही अन्ना प्रथा को दुर करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र गौशाला के लिए 247.60 करोड़ और शहरी क्षेत्र गौशाला के लिए 200 करोड़ रुपए आवंटित किया है। लेकिन इस बजट से भी अन्ना प्रथा दुर होने कि लोगों को कोई खास उम्मीद नहीं है।दशरथ पुरवा गांव के लोगों का कहना है कि वह लोग अपनी फसल बचाने के लिए रातो दिन एक करते हैं। इसके बाद भी नहीं बचा पा रहे। जिससे गुस्साए किसानों ने 9 फरवरी को तो गांव के स्कूल में अन्ना जानवरों को लेकर बंद कर दिया था और फिर 100 नंबर पुलिस आई थी तो उन्होंने स्कूल से निकाल दिया था और ये फैसला कराया था कि पचास जानवर दशरथ पुरवा में लोग रखें पचास मुगौरा प्रधान और पचास पिपरहरी प्रधान पर कोई नहीं रखता और उनकी फसल खाते हैं। इस लिए उन्होंने गांव में चंदा कर के प्राइवेट गौशाला बनवाई है और उनको रखते। इस लिए उन्हें कोई उम्मीद नहीं है सरकार के उस बजट से लोगों का ये भी कहना है कि इसके पहले भी कई बार गौशाला और अन्ना जानवरों के नाम पर बजट आवंटित हुआ लेकिन धरातल में कुछ नहीं है तो फिर वह क्या उम्मीद करें।