खबर लहरिया औरतें काम पर चुनावी अखाड़े में आप पार्टी से उतरी इलाहबाद की किन्नर भवानी माँ

चुनावी अखाड़े में आप पार्टी से उतरी इलाहबाद की किन्नर भवानी माँ

Election 2019, Latest News

लोकसभा चुनाव 2019 में बडे-बडे नेता अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं वहीं दिल्ली की किन्नर भवानी सिंह भी इलाहाबाद दक्षिणी लोकसभा सीट से अपनी किस्मत आज़माने चुनावी मैदान मे उतरी हैं उन्होंने बताया की तीन पार्टियों को चुनाव लडने का प्रस्ताव भेजा पर किसी ने उन्हें नहीं टिकट दिया भारतीय जनता पार्टी और काग्रेस दोनो ने जवाब नहीं दिया

तब आम आदमी पार्टी को भी प्रस्ताव भेजा, केजरीवाल ने टिकट तो दिया पर वो पार्टी के कार्यकर्ताओं से खुश नहीं, प्रचार प्रसार मे इलाहाबाद के कार्यकर्ता उनका सहयोग नहीं कर रहे और उनका कहना है वो खुद अपनी किन्नर टीम को ले जाकर प्रचार करा सकती हैं पर मै नहीं चाहती मै अपनी राजनीति मे दूसरों की रोजी-रोटी खराब करू क्योंकि उन्हें यही मांगना खाना है 13 साल की उम्र मे उन्होंने अपना घर छोडा हर तरफ हिंसा सही घर से भाग कर एक सेक्स कैरेट के हाथ लगी

जहाँ जबजस्ती उनसे सेक्स कराया जाता फिर किन्नर के साथ रही जहां उनके दलित होने पर भेदभाव करते हिन्सा करते उन्होंने अपनी सुरक्षा सम्मान के लिए मुस्लिम धर्म भी अपनाया तो भी समाज का वही रवैया हिन्दू धर्म मे पंडित विद्दा भी करनी शूरू की तो भी कोई फायदा नहीं हुआ उन्होंने ने बताया की वो अपनी हिन्सा की बात कही बोल दी तो दो बार उन्हें जुरबाने रकम भी चुकानी पडी 1 बार 51हजार 1बार 15 हजार लेकिन फिर उन्होंने ठान लिया अपने नाम के आगे दलित भी लगाएंगी और इन लोगों की बात भी ओपन करेंगी चाहे जितना जुर्माना देना पड़े