खबर लहरिया चित्रकूट बसंत पंचमी पर देखिए बुंदेलखंड में कान छेदन का प्रचलन

बसंत पंचमी पर देखिए बुंदेलखंड में कान छेदन का प्रचलन

बसंत पंचमी

बसंत पंचमी जिसमे माँ सरस्वती की पूजा की जाती है, यह त्यौहार भारत ही नहीं बल्कि नेपाल और बांग्लादेश जैसे कई राज्यों में मनाया जाता है। जहाँ एक तरफ खेतों में सस्रों लहलाती हुई दिखा पड़ती है वहीँ गॉंव के लोगों के बीच कान छेदना के परमपरा भी काफी मशहूर है। इस दिन लोग अपने बच्चो के काम छिदाना शुभ मानते हैं।