खबर लहरिया जिला बांदा: ग्रामीणों का आरोप,दीवार लगाकर रोका सार्वजनिक रास्ता

बांदा: ग्रामीणों का आरोप,दीवार लगाकर रोका सार्वजनिक रास्ता

उत्तर प्रदेश के बांदा जिला के जसपुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत गड़रिया के मजरा खैरीडेरा के लोगों और गाँव के व्यक्ति मोती लाल का आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा उनके गाँव के सार्वजनिक कुएं के सामने दीवार लगाकर रास्ता रोक दिया गया है। जिसके बाद लोगों ने अधिकारी को ज्ञापन देकर रास्ते को खुलवाने की मांग की है।

पैलानी के थानाध्यक्ष द्वारा मामले को लेकर आदेश दिया गया कि रास्ता खोला जाए। जिसके बाद पुलिस के सामने रास्ते को खोला गया। लेकिन अब दोबारा से रास्ते पर रोक लगा दी गयी है। इस बार रास्ते में पक्की दीवार लगा दी गयी है। लोगों का कहना है कि कुआं सार्वजनिक था तो सभी लोग पानी भरते थे। और उस रास्ते से आते जाते थे l

दूसरा पक्ष सुनीता का कहना है कि जब सार्वजनिक कुआं बना था तो उनके पुरखों ने निकलने की जगह दी थी। वह कहती हैं कि वह ज़्यादा जगह निकलने को नहीं देंगी। “चार हाथ की गली निकलने को दी गयी है। अगर वह सोचे की मुझे चार पहिया निकालने की जगह दी जाए तो नहीं दी जाएगी। ” उनका कहना है कि मोती लाल उनके साथ झगड़ा करता है और कई बार उनके खिलाफ कार्यवाही भी कर चुका है। जबकि ज़मीन उनकी है। मामले के समाधान को लेकर दोनों पक्ष अधिकारी की मदद चाहते हैं।

जसपुरा थाने के थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने ऑफ़ कैमरा बताया कि इस मामले की जानकारी जब उन्हें मिली तभी उन्होंने जाकर रास्ता खुलवा दिया था। लेकिन फिर से कुछ अज्ञात लोगों द्वारा रास्ते को बंद करवा दिया गया है।