खबर लहरिया Blog बांदा: कोरोना से लड़ने के लिए डॉक्टरों का तबादला

बांदा: कोरोना से लड़ने के लिए डॉक्टरों का तबादला

बाँदा जिले में कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए शासं द्वारा स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। कई डॉक्टरों का तबादला भी किया गया है।

बांदा। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों के बीच शासन ने स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। चिकित्सा अधिकारियों समेत डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। चित्रकूटधाम मंडल के कुल 23 डाक्टर स्थानांतरित किए गए हैं। इनमें 15 लेवल-वन चिकित्साधिकारी भी शामिल हैं। सबसे ज्यादा तबादला बांदा जिले से हुए हैं। इससे गुस्साए कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन भेजा है।

इतने डॉक्टरों का हुआ तबादला

हमीरपुर जिले से डा. शिवओम भू समेत जिला क्षय रोग केंद्र से डा. अनिल कुमार, जिला जेल से डा. शिव शास्त्री, मौदहा सीएचसी से डा. अनिल कुमार, महोबा के कुलपहाड़ सीएचसी से डा. विनोद कुमार व चित्रकूट से डा. भागवत प्रसाद पांडेय का तबादला किया गया है। इनके अलावा लेवल-1 पर तैनात रहे बांदा के 13 और महोबा के दो चिकित्साधिकारी भी स्थानांतरित किए गए हैं।

इनमें बांदा जिले से डॉ. तृप्ती श्रोतिया (अतर्रा), डॉ. राम लोलारख (बड़ोखर खुर्द), डॉ. अखिलेश सिंह (बीरा), डॉ. अमर सिंह (बांदा), डॉ. सौरभ प्रकाश (देवरार), डॉ. अर्चना दोहरे (जसपुरा), डॉ. प्रसून जायसवाल (कमासिन), डॉ. विजय प्रताप यादव (सादी मदनपुर), डॉ. अमित कुमार सिंह (महुआ), डॉ. सतीश सिंह (पैलानी), डॉ. बलवीर साहू (परसौड़ा), डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह (तिंदवारी) व डॉ. नीरज कुमार सिंह पटेल (नरैनी) और महोबा जिले के डॉ. अमित पांडेय (दुलारा) व डॉ. मनोज कुमार राजपूत (किल्लौहा) शामिल हैं।

मंडल के अपर निदेशक (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) डॉ. आरबी गौतम के मुताबिक स्थानांतरित डाक्टरों में बांदा के नरैनी सीएचसी से डॉ. मोहम्मद अनवर व जौरही पीएचसी से डॉ. नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा भी शामिल हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी नहीं बचे

इनके अलावा हमीरपुर और चित्रकूट के सीएमओ भी बदल दिए गए हैं। हमीरपुर सीएमओ रहे डा. राजकुमार सचान को झांसी और चित्रकूट सीएमओ डॉ. विनोद कुमार यादव को संयुक्त निदेशक (झांसी) पद पर भेजा गया है।

धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

निदेशक प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा उत्तर प्रदेश के लगभग 70% बाबुओं (लिपि का अनियमित रूप से किए गए स्थानांतरण के विरोध में दिनांक 20 जुलाई 2021 को यू पी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन जनपद शाखा बांदा के सभी लिपिक संवर्ग ने पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बांदा के माध्यम से ज्ञापन दिया। इस धरने में जिले के समस्त लिपिक कर्मचारी मौजूद रहे।

इस खबर को खबर लहरिया के लिए मीरा देवी द्वारा लिखा गया है।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।