खबर लहरिया खेल बाँदा: खेलकूद प्रतियोगिता में देखिए कौन कौन से खेल में छात्रों ने लिया हिस्सा

बाँदा: खेलकूद प्रतियोगिता में देखिए कौन कौन से खेल में छात्रों ने लिया हिस्सा

बांदा के आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज में आज यानी 18 फरवरी को एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता रखी गई है| जिसमें 3 तरह के खेल है वॉलीबॉल, बैडमिंटन और कबड्डी इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में कमिश्नर चित्रकूट धाम मंडल बांदा और पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम मंडल बांदा को मुख्य अतिथि के रुप में आ रहे हैं| यह प्रतियोगिता आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज के प्राचार्य मिथलेश कुमार पांडे द्वारा रखी गई है| जिसमें सैकड़ों-सैकड़ों की संख्या में दर्शक भी मौजूद रहे|

वॉलीबॉल का पहला मुकाबला खान इंटर कॉलेज और बड़ोखर के बीच हुआ| जिसमें खान इंटर कॉलेज के बच्चों ने जोरदार प्रदर्शन किया और लोगों ने उनका तालियों के साथ जमकर हौसला बढ़ाया|

बाँदा: खेलकूद प्रतियोगिता में देखिए कौन कौन से खेल में छात्रों ने लिया हिस्सा

अनथुवा गांव में टीचर के पद पर तैनात इंद्रवीर सिंह बताते हैं कि यह एक अच्छा मुकाबला है| इस कॉलेज के प्रचार्या की एक अच्छी पहल है| उनका कहना जिस तरह से वॉलीबॉल कबड्डी बुंदेलखंड का एक तरह का हब माना जाता रहा है,लेकिन अब यह खेल ग्रामीण स्तर पर बिल्कुल लुप्त होते जा रहे हैं| इसलिए वह इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों का हौसला बढ़ा रहे हैं और चाहते हैं कि जिस तरह पहले वॉलीबॉल का हब माना जाता था बांदा उसी तरह वापस फिर से जाना जाने लगे और यहाँ के बच्चे भी खेल के मैदान में आगे आये और अपने जिले सहित बुन्देलखण्ड का नाम रोशन करें|