खबर लहरिया कोरोना वायरस बाँदा: राशन कार्ड नहीं तो नहीं मिलेगी राशन सामग्री

बाँदा: राशन कार्ड नहीं तो नहीं मिलेगी राशन सामग्री

बाँदा: राशन कार्ड नहीं तो नहीं मिलेगी राशन सामग्री :जिला बांदा, ब्लाक बबेरू, ग्राम पंचायत पतवन की अनुसूचित जाति बस्ती। यहां पर कई ऐसे लोग हैं जिसको राशन नहीं दिया गया यह कह कर कि उनके पास न राशनकार्ड है और न ही जॉबकार्ड। श्रमिक कार्ड भी नहीं है जिससे कि लोकडाउन के समय सरकार की राशन वितरण की दो योजनाएं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन मिल सके। जिनके पास राशनकार्ड, जॉबकार्ड या श्रमिक कार्ड हैं उनको ही राशन दिया जा रहा दोनों योजनाओं के तहत। जिनके पास ये रिकॉर्ड नहीं हैं उनको राशन नहीं मिल ही नहीं रहा है। जबकि सरकार की तरफ से ये लागू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत ये कहा गया कि कोई भूखा न रहे इसीलिए ये योजना बनाई गई है पर उन योजनाओं को लागू करने से क्या फायदा जो जरूरतमंद लोगों को खाना न दे सके। कोटेदार कह रहे हैं कि उनको राशनकार्ड के हिसाब से ही राशन मिल रहा है तो उन लोगों को राशन कहां से दें जिनके पास कोई रिकार्ड नहीं है। सरकार की तरफ से इस योजना के साथ ये भी लागू किया कि वह लोग जल्द से जल्द राशनकार्ड बनवा लें। आपको लगता है कि राशनकार्ड जल्दी बन जायेंगे जब तक बनेंगे तब तक भूखे रह जाएंगे। प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य इस काम को करने के लिए डिग्गी पिटवाई और फेसबुक में अपील की लेकिन लोग इस काम को इतना जल्दी नहीं कर पाएंगे। अब इस समय राशन सामग्री कैसे मिलेगी लोगों को