खबर लहरिया कोरोना वायरस बाँदा: मतदान के समय कोई व्यवस्था नहीं दिखी, ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ कोई पालन

बाँदा: मतदान के समय कोई व्यवस्था नहीं दिखी, ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ कोई पालन

जिला बांदा| आज चौथे चरण का मतदान जोरों पर शुरू है। सुबह 7:00 बजे से ही वोट डालने के लिए लोग लंबी कतार के बीच खड़े हुए हैं। जब हमने इस मतदान को लेकर के महुआ ब्लॉक के मोतियारी गांव से कवरेज किया तो वहां पर तीन बूथ बने हुए थे। 22334 और 35 इन तीनों बूथों में सुबह 7:00 से 11:00 तक में 4:30 तक 100 वोट पड़ चुके थे। जिनमें से महिलाओं की भी जोरों-शोरों पर भागीदारी देखने को मिली।

वहां के लोगों से जब हमने बात की और जाना कि बूथ स्तर पर किस तरह की व्यवस्थाएं हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का कितना पालन हो रहा है। लोगों ने बताया कि यहां पर किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नहीं है। न ही सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन हो रहा है। यहां प्रशासन की कहीं ना कहीं लापरवाही दिख रही है क्योंकि स्कूल में जो हैंडपंप है वह भी खराब है। शौचालय की व्यवस्था नहीं है। लोग अपने घरों से पानी लेकर आ रहे हैं और लंबी लाइन के बीच दो 2 घंटे से बैठे हुए हैं। वोटिंग का काम काफी धीरे चल रहा है।

जिसके कारण लोगों को बहुत ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा है। सिर्फ छाया की व्यवस्था है और कुछ नहीं है। लोगों का कहना है कि इस तरह की भीड़ में और जिस तरह से प्रशासनिक व्यवस्था ठीक नहीं है। उससे उन्हें कोरोना भी खतरा है क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूरी तरह से नहीं हो पा रहा है। शासन को चाहिए था कि यहां पर कड़ी सुरक्षा के साथ और हर व्यवस्था के साथ वोट डाले जा सकें। फिलहाल वोट डालने की प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है।