खबर लहरिया आवास बाँदा : फॉर्म भरने के बाद भी नहीं मिला आवास

बाँदा : फॉर्म भरने के बाद भी नहीं मिला आवास

बाँदा जिला की तिंदवारी शहर के शंकर नगर मोहल्ले में रहने वाली महिलाओं का प्रशासन पर आरोप है कि उनसे लगभग पिछले 3 साल से आवास के लिए फॉर्म्स तो भरवाए जा रहे हैं, लेकिन उन्हें आवास मिल नहीं रहा हैं। उनका आरोप है कि उनके नाम से अगर फॉर्म पास हो भी जाता है तो वह किसी और को मिल जाता हैं। उन्होंने जब इसपर करवाई करने की मांग की तो उस पर कोई जाँच नहीं की गयी है।

ये भी देखें – प्रयागराज : वर्षों से बसे आदिवासी परिवारों को नया आवास बनाने पर लगी रोक

उनकी प्रशासन से बस यही मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द आवास दिल्या जाए ताकि बरसात में हो रही परेशानी से उन्हें थोड़ी रहत मिले और वह लोग पक्के माकन में सुकून से अपने परिवार के साथ रह सके।

ये भी देखें – 

अंबेडकर नगर : आवास नहीं तो मिट्टी के घर में रह रहे लोग