खबर लहरिया खेती बांदा: जमीन नाप के लिए मागे जा रहे पैसे, गाँव के व्यक्ति का आरोप

बांदा: जमीन नाप के लिए मागे जा रहे पैसे, गाँव के व्यक्ति का आरोप

बांदा: जमीन नाप के लिए मागे जा रहे पैसे, गाँव के व्यक्ति का आरोप :उत्तर प्रदेश बांदा जिला के तिंदवारी ब्लाक के बिछवाही गांव की रहने वाली सबित्री का आरोप है कि 2 बीघा मैंने जमीन बृजेश कुमार सिंह से खरीदा था जिसमें मेरे नाम दो बीघा ज़मीन बैनामा और दाखिल खारिज हो गया है अब इसमें यह परेशानी किया जा रहा है कि वह कब्जा देने के लिए तैयार नहीं है कब्जा देने के लिए वह तैयार नहीं है जब मैं उससे कहती हूं कि चलिए लेखपाल को बुलाकर मेरा खेत नापा दीजिए तो वह बोलता है कि मैं धंधा करने वाला व्यक्ति हूं अगर मैं धंधा नहीं करता हूं तो मेरा नुकसान भी होता है 2 हजार का प्रतिदिन मेरा धंधा है अगर काम नहीं करता हूं तो मेरा नुकसान भी होता है मुस्कान देने के लिए कहेगी तो जाने के तैयार है अगर नहीं देना चाहती हो तो जिस दिन मैं घर में रहता हूं उस दिन आप लेखपाल को बुलाकर नाप करा लीजिए तो मैं चलूंगी और आपको खेत देने के लिए तैयार हूं अब वह थाना अदालत या मीडिया के द्वारा झूठे इल्जाम लगाकर झूठा फंसाना चाहती है तो उसकी गलत तरीका है अगर वह गरीब व्यक्ति है वह जमीन लिया है तो मैं देने को तैयार है झूठे इल्जाम लगाकर कानूनी कार्रवाई करने चाहती है