खबर लहरिया खेती बाँदा: नहीं मिली किसान सम्मान निधि, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

बाँदा: नहीं मिली किसान सम्मान निधि, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

बाँदा: नहीं मिली किसान सम्मान निधि, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी :जिला बांदा| सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के बचाव को लेकर पुरे देश को 25 मार्च को लॉक डाउन घोषित कर दिया| साथ ही कई तरह के ऐलान और लोगों के खाते में पैसे डालने को कहा जिससे लोगों को राहत मिले| इसी राहत के तहत किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत सरकार ने सम्मान निधि डालने का ऐलान किया|लेकिन अभी भी बहुत से किसान इस योजना से वंचित हैं| किसानों का कहना है कि उन्होने चार-चार बार फार्म ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन किए हैं| ये योजना एक साल पहले लागू हुई थी| जिसमें सरकार ने ऐलान किया था कि हर साल ₹6000 रुपये किसानो को दिया जाएगा जिसमें ₹2000 तिमाही होगा| लेकिन उन लोगों का फार्म आनलाइन करने में पैसा भी किसी का दो सो किसी का तीन सौ खर्च हो गया क्योकि एक बार फार्म आनलाइन कराने में 50 से 100 रुपये लगते है, पर अभी उनके खाते में पैसा नहीं आया| वह कई बार बैंक में पता कर चुके है| वह गरीब किसान भटक रहे है छोटे कास्तकर है खाने भर के लिए गल्ला पैदा कर पाते है सोच रहे थे कि अगर सरकार ने लॉक डाउन को देखते हुए यही पैसा उनके खाते में डाल दिया है तो साग सब्जी और नमक तेल के लिए हो जाएगा| पर वह भी अभी नहीं आया जबकी उनके हिसाब से सब कागज ठीक है|

किसानों का कहना है कि  आस लगाए तो बैठें है लेकिन पता नहीं कब तक पैसा आएगा