खबर लहरिया जिला बांदा: डांस के शौक़ को बना ली अपनी पहचान

बांदा: डांस के शौक़ को बना ली अपनी पहचान

डांस सिर्फ शहरी क्षेत्रों तक सिमित नहीं है बल्कि ग्रामीण स्तर पर महिलायें व लड़कियां भी बेहद ही शौक से डांस करती हैं। हम बात कर रहें हैं बांदा जिले के नरैनी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले नसेनी ग्राम पंचायत के गोरे पुरवा की। एक 15 साल की लड़की रहती है। जिसे डांस करना बेहद अच्छा लगता है। हमने पिछले दिनों गोरे पुरवा की बुंदेली शादी के समय उसने हर गाने पर डांस किया l बुंदेली शादियों की कवरेज की। हमने उस लड़की को अलग-अलग गानों पर उसके डांस की खूबसूरती को बिखेरते हुए देखा।

फिर हमने उस लड़की का इंटरव्यू लिया। उससे पूछा की उसने डांस करना कहां से सीखा, वह कहां तक पढ़ी है आदि। वह बताती है कि उसने पढ़ाई नहीं की और न ही उसने कभी डांस करना सीखा है। लेकिन उसे डांस करने का बचपन से शौक से था। वह बाज़ार से 450 सौ रूपये का लाउड स्पीकर लाई है। वह उसी में गाना बजाकर डांस करती है।

हमें यह भी पता चला कि लड़की के पिता भी डांसर हैं। हमने लड़की के पिता से उसके डांस के बारे में पूछा कि वह इससे कितना ज़यादा प्रभावित है। वह कहते हैं कि उन्हें अपनी बेटी का डांस देखकर बहुत ख़ुशी मिलती है। वह आगे कहते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियां भी इस समय बहुत आगे हैं और कमाल करके दिखा रहीं हैं। चाहें वह डांस का क्षेत्र हो या कोई अन्य क्षेत्र।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।