खबर लहरिया ताजा खबरें तालाब सूखा, कुंआ सूखा, प्यास से तड़प रहे जानवर देखिए बाँदा से

तालाब सूखा, कुंआ सूखा, प्यास से तड़प रहे जानवर देखिए बाँदा से

जिला बांदा ब्लाक तिंदवारी गाव खौडा का मजरा दतौली यहां के लोग का कहना है कि हमारे गांव में महीना से इतनी भारी समस्या है  पानी के लिए जानवर मर रहा है प्यास के कारण जनता परेशान है एक एक बूंद के लिए जब किसी के हैंडपंप में पानी लेने जाती है वहां पर लम्बी भीड़ लगती है और लड़ाई झगड़ा एक दूसरे की बाल्टी फेंकना चालू हो जाता है इसलिए लोगन का कहना है कि हमारे गांव में सबसे पहले पानी की व्यवस्था की जाए कई बार प्रधान से हमने कहा है कि हमारे गांव का कुआं की सप्लाई करा दी जाए और जो हैंडपंप खराब है उनको बनवा दिया जाए जबकि जनता के पानी पीने के लिए व्यवस्था हो सकती है एक बार लोग पानी जानवरों को पीलाते हैं

इसके बाद सारा दिन जानवर प्यास के कारण भटकता फिरता रहता है जब कहीं पानी नालियों का गंदा मिल जाता हैं तो उनको पीकर अपनी प्यास बुझा लेते हैं  प्रधान पुष्पेंद्र शुक्ला का कहना है कि कुआ की सफाई करवा देंगे अभी जनता  नहीं मिल पा रही है इस कारण से तालाब में पानी नहीं भरा पा रहे हैं पहले तालाब की खुदाई कर आएंगे इसके बाद पानी भरवा आएंगे जो हैंडपंप खराब थे उनको मैंने सुधरा दिया अभी जनता पानी पी रही है रह गई बात जानवरों की तो गेहूं कटवाने के बाद  मनरेगा के तहत काम करवाकर   पानी भरवा देंगे तो जानवरों के लिए पानी पीने के लिए आराम हो जाएगा