खबर लहरिया Blog बांदा – क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन और शानदर रहा प्रदर्शन

बांदा – क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन और शानदर रहा प्रदर्शन

यूपी के बांदा जिले के पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में डीआर क्रिकेट एकेडमी के द्वारा आयोजित पहले प्लेयर्स चॉइस लीग का फाइनल मैच के विजेता का खिताब स्वर्गीय मंगल सिंह एकादश ने रियाज़ मेहंदी एकादश को हराकर जीता। क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी को डीआर क्रिकेट एकेडमी बांदा चेयरमैन चंद्रमौली भारद्वाज ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

टूर्नामेंट में इन लोगों की रही मौजूदगी

जेएन कॉलेज के प्राचार्य के एस कुशवाहा, जेएन कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी एस एन त्रिपाठी, अभिषेक मिश्रा, पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, अमित सेठ भोलू डीसीए अध्यक्ष विनोद यादव, रोहन सिन्हा, सत्य देव त्रिपाठी महासचिव सचिव राकेश शुक्ला, धर्मेंद्र त्रिपाठी, एसपी सिंह, शिवकरण निषाद, अनिल अवस्थी, जय नारायण मिश्रा, कैलास मेहरा, हरि शंकर श्रीवास्तव, दिलीप सविता, रवि धुरिया, राजेंद्र अवस्थी, राममिलन गुप्ता, सुशील पुष्कर दि्वेदी, वीरेंद्र गोयल, राहुल सिंह, समर प्रताप, मनोज मिश्रा, मोहित सिंह, रामकिशन सोनी आदि। इन सब लोगों ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

टीम ने रनों की बौछार कर जीता खिताब

ANDA CRICKET TOURANAMENT IMAGE 3 2021मैच में टीम स्वर्गीय मंगल सिंह ने पहले खेलते हुए 30 ओवर में 217 रन बनाएं। 218 के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम रियाज़ मेहंदी एकादश 169 रन ही बना सकी। यह मैच मंगल सिंह में 48 रन से जीत लिया। इसके साथ ही जीत का खिताब अपने नाम किया। टीम मंगल सिंह की ओर से आल राउंडर प्रदर्शन करते हुए शिवम साहू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। बेस्ट बल्लेबाज उप-कप्तान राजू यादव, बेस्ट बॉलर प्रभाकर यादव, बेस्ट विकेट कीपर शुभम दुबे, बेस्ट फील्डर शिवम साहू, बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब अखिल द्विवेदी को दिया गया। इस दौरान अंपायर की भूमिका में दुर्गेश व रेहान, स्कोर में राजेश सिंह, अर्पित कबीर और कमेंट्री भूमिका में अवनीश अवस्थी, आशुतोष मिश्रा, शिव बहादुर, दीपक श्रीवास्तव, अभिषेक तिवारी और अबरार फारूकी रहे।

इस खबर को खबर लहरिया के लिए मीरा देवी द्वारा लिखा गया है।