खबर लहरिया जिला बांदा: सबरी जल प्रपात में डूबने से 3 बच्चों के मौत का मामला आया सामने

बांदा: सबरी जल प्रपात में डूबने से 3 बच्चों के मौत का मामला आया सामने

जिला बांदा ब्लॉक नरैनी कस्बा अतर्रा मोहल्ला सिविल लाइन| यहाँ के पियूष, मोहित और शाहिल| अपने दोस्तों के साथ 18 जुलाई को चित्रकूट जिले के सबरी कुंड घूमने गये थे| जहाँ पैर फिसलने से गहरे पानी में ढुबने से तीन बच्चों के मौत का मामला सामने आया है| इस घटना से दोनों परिवारों में कोहरा मचा है|

मोहल्ले का रहने वाला लल्ली गुप्ता बताता है की वह भी वह पर घमने गया था लेकिन उनसे बाद में पंहुचा जैसे ही वहाँ पहुंचा तो ऊपर से ही खड़े होते ही उसने देखा की चारो लोग पानी में डुब रहे हैं| उसने तुरंत जाकर एक को पकड़ कर खींचा और फिर हांथ में रस्सी बांध कर छलांग लगाई तो दुसरे को भी निकाल लिए और शोर मचया तो गांव के लोग दौड़े पुलिस भी आ गई दुबारा छलांग लगने से पुलिस ने रोक लिया और दो बच्चों को अस्पताल ले गये लल्ली ने कहा कि उसका भाई नहीं मिल रहा था वह उसे खोजने में लगा था|

पियूष के पिता विद्या सागर बताते हैं की काफी देर ढूंढने के बाद उनका बेटा मृत हालत में मिला है दो बच्चे अस्पताल पहुचते ही खत्म हो गये हैं| तब उन्हें फोन से सुचना मिली और वह दौड़कर गये चित्रकूट में ही पीएम हुआ है| उनके यहाँ कोई प्रशासन का अधिकारी नहीं आया लेखपाल आया था|

राजकरण कबीर, विधायक, इनका कहना है की मौके पर हम गए थे यह बहुत बड़ी घटना है जो भी सरकार के तरफ से लाभ होगा वो मिलेगा उन्हें l लेखपाल रामबरन का कहना है की वह गये थे पीड़ित परिवारो के बच्चों का आधार कार्ड और खाता संख्या लेकर चित्रकूट भेज दिया है दैविक आपदा के तहत 4 लाख मिलने का नियम है तो वहाँ से मिलेगा

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।