खबर लहरिया ताजा खबरें बाँदा: परीक्षा देकर वापस आ रहे छात्रों का हुआ एक्सीडेंट

बाँदा: परीक्षा देकर वापस आ रहे छात्रों का हुआ एक्सीडेंट

जिला बांदा ब्लाक तिन्दवारी कस्बा पैलानी राजकीय इंटर कॉलेज पैलानी से 11के  छात्रों का एक्सीडेंट हो गया वह सभी  अपने गांव सिधन काल जा रहे थे जैसे पैलानी थाना के सामने पहुंची पीछे से अज्ञात वाहन वाला ने तेज रफ्तार से जोरदार टक्कर मारी जिसमें 3 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए

यह मामला की जानकारी पैलानी पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों छात्रों को लेकर उपचार कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है पैलानी थाने का जगबीर सिंह का कहना है कि यह मामले की जानकारी अगल-बगल के दुकानदारों के द्वारा सूचना मिली है मौके पर पुलिस पहुंची है जिन छात्रों का एक्सीडेंट हुआ था सभी  घायलों छात्रों के उपचार कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है |

और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है हमारी तरफ से पूरी कार्यवाही की गई है अभिषेक 11 का छात्र है वह परीक्षा देने पैलानी राजकीय इंटर कॉलेज आया था परीक्षा देकर वापस अपने गांव जा रहे थे सभी छात्र एक साथ जैसे पैलानी थाना के सामने सभी छात्र पहुंचे हैं पीछे से तेज रफ्तार से अज्ञात वाहन वाला आया और उनके पीछे से जोरदार टक्कर मारी जिसमें 3 छात्र बुरी तरह से घायल हो गए हैं |बाँदा: कुत्ता बचाने के वजह से 35 वर्षीय युवक का हुआ एक्सीडेंट

अभिषेक के सिर पर बहुत ज्यादा गंभीर चोटें आई हैं सोती वह भी 11 की छात्रा है उसको भी कमर में और उसकी मुंह के दांत टूट गए हैं इस तरह से तीनों छात्र घायल हो गए हैं घायलों के परिवारजनों को पुलिस द्वारा सूचित किया गया है अब परिवार वाले जिला अस्पताल में अपने छात्रों का इंतजार करेंगे और इलाज कराएंगे 21 जनवरी 2020 की घटना है समय 4:00 बजे का यह घटना है इसमें कई बच्चे इकठे हो कर आ रहे थे तभी रास्ते में हुआ है एसओ जगवीर सिंह ने ऑफ़ कैमरा बताया है की मौके पर गए थे और घायल को जिला अस्पताल भेज दिया गया है !