जिला अयोध्या में आज, 5 जून को तापमान 35 डिग्री सेल्सियस है, इसके बावजूद लोग भारी गर्मी में भी कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी अयोध्या आगमन हो रहा है। इस मौके पर दूर-दराज से बड़ी संख्या में लोग अयोध्या घूमने के लिए पहुंचे हैं। घूमने आए लोगो ने बताया, “गर्मी और धूप तो है, लेकिन क्या करें, हमारे मन में घूमने की इच्छा थी, इसलिए अयोध्या आ गए। यहाँ आकर पता चला कि योगी जी भी आ रहे हैं, इस कारण कुछ रास्तों को बंद कर दिया गया है। शहर में जगह-जगह भारी भीड़ देखी जा रही है और सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है।
ये भी देखें –
Heat Wave : 40 डिग्री तापमान से तपता प्रदेश, बचाव के उपायों पर जागरुकता अभियान
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’