खबर लहरिया Blog अयोध्या: कोरोना महामारी के दौरान इन हेल्पलाइन नंबरों की मदद से उठाएं स्वास्थ्य सेवाओं का आसानी से लाभ

अयोध्या: कोरोना महामारी के दौरान इन हेल्पलाइन नंबरों की मदद से उठाएं स्वास्थ्य सेवाओं का आसानी से लाभ

जिला अयोध्या में कोरोना महामारी के दौरान लोगों को ऑक्सीजन सप्लाई, चिकित्सा या एम्बुलेंस की सुविधा आसानी से उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन नम्बरों की सहायता से लोग बिना परेशानी उठाए और बिना किसी देरी के मरीज़ों को आवश्यक सुविधा दिलवा सकते हैं।

ambulanceजिला अयोध्या में कोरोना महामारी के दौरान लोगों को ऑक्सीजन सप्लाई, चिकित्सा या एम्बुलेंस की सुविधा आसानी से उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन नम्बरों की सहायता से लोग बिना परेशानी उठाए और बिना किसी देरी के मरीज़ों को आवश्यक सुविधा दिलवा सकते हैं।

ब्लॉक तरुन के स्थानीय सामाजिक स्वास्थ्य केंद्र और ब्लॉक बीकापुर के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए आपातकालीन एंबुलेंस परिवहन सेवा पाने के लिए 102 108 पर कॉल करें।

अयोध्या ज़िले में ऑक्सीजन सप्लायर के नंबर-

9565098888- सौरभ, 9129289042- अवध, 9454419036- मनोहर, 7275479000- प्रदीप, 8737026009, 8756400408- सुजीत, 6306934278- नेशनल ऑक्सीजन सेवा (चौक, पंजाब नेशनल बैंक के सामने, फैज़ाबाद )

समाजसेवी हरिओम तिवारी ने खोला कोरोना दवा बैंक-

शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्दोगपति हरिओम तिवारी द्वारा खोले गए दवा बैंक का भी लाभ जनपद वासी अब आसानी से उठा सकते हैं। कोविड-19 महामारी के भीषण प्रकोप को मद्देनज़र रखते हुए हरिओम ने इस दवा बैंक को खोलने का फैसला किया। उनका कहना है कि कोरोना से प्रभावित ऐसा कोई भी व्यक्ति जो अपनी दवा का खर्चा वहन करने में सक्षम नहीं हैं

होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज़ों के लिए जिला स्तरीय डॉक्टरों के नंबरों की सूची

वो उनके व्हाट्सएप्प नंबर 09838352487 पर मैसेज कर सकता है। इसके साथ ही मरीज़ डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाओं के पर्चे के साथ नजदीकी मेडिकल स्टोर का अकॉउंट नंबर भी उनसे साझा करें ताकि वो मेडिकल स्टोर के खाते में पैसे भेज दें।

उन्होंने अयोध्या की जनता से निवेदन करते हुए कहा है कि बीमारी को छिपाने के बजाय लोगों को संक्रमण के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करानी चाहिए। बता दें कि पिछले साल भी कोरोना महामारी के दौरान हरिओम तिवारी ने ज़िले के कई परिवारों को मदद करी थी और उन्हें राशन के साथ-साथ पैसे भी दान करे थे।

होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज़ों के लिए जिला स्तरीय डॉक्टरों के नंबरों की सूची

निशुल्क शव वाहन के लिए भी जारी हुए जिला स्तरीय हेल्पलाइन नंबर- अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जनपद में नगर निगम के शव वाहनों की सुविधा के लिए कुछ नंबरों को जारी किया है। नोडल अधिकारी मनोज श्रीवास्तव के मोबाइल नंबर 8004592147 एवं जिला अस्पताल के शव वाहन के नोडल अधिकारी डॉ. सत्येंद्र सिंह के मोबाइल नंबर 7355448295 पर संपर्क कर लोग निशुल्क शव वाहन प्राप्त कर सकते हैं।

अन्य बीमारियों के इलाज के लिए जिला स्तरीय डॉक्टरों के नंबर-

अयोध्या जिले के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बन्द होने के कारण कई लोग अन्य बीमारियों के इलाज को लेकर काफी परेशान हैं। लेकिन प्रशासन ने जनता की समस्या का हल निकाल लिया है और अब लोग घर के बैठे ही चिकित्सा पा सकते हैं। आप जिले के कुछ प्रतिष्ठित प्राइवेट चिकित्सकों से अपनी समस्या बताकर दवा के विषय में जानकारी ले सकते हैं। यह सभी डॉक्टर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य हैं जिनसे आप फ़ोन के माध्यम से बात कर सकते हैं।

स्वास्थ्य व्यस्वस्थाओं के संचालन के लिए ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों की सूची

सर्जन डॉ. हरिओम यादव को दोपहर दो बजे से चार बजे तक फोन नम्बर 9415211285 पर , वरिष्ठ आर्थो सर्जन डॉ. एसएम द्विवेदी को दो से चार बजे के बीच फोन नम्बर 9415039842 पर, नेत्र सर्जन डॉ. संजय पाण्डेय को दो बजे से चार बजे के बीच फोन नम्बर 7408933745 पर, डॉ. अफरोज खान (एमडी) को दो बजे से चार बजे के बीच फोन नम्बर9415047904 पर, बाल रोग विशेषज्ञ डा. महेश सुरतानी को दो बजे से चार बजे के बीच फोन नम्बर
9415048439 पर, बाल रोग विशेषज्ञ डा. केएन कौशल को दो बजे से चार बजे के बीच फोन नम्बर 9415077055 पर, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अरुण कुमार जायसवाल 9415076781 पर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजूषा पाण्डेय को तीन बजे से पांच बजे के बीच फोन नम्बर 9005184872 पर, डा. मुकेश गौतम (एमडी) को दो बजे से चार बजे के बीच फोन नम्बर 9532805234 पर, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके बनौधा को दो बजे से चार बजे के बीच 9453218568 पर व डेंटल सर्जन डा. मेंहदी को दोपहर दो बजे से चार बजे के बीच फोन नम्बर 9336034482 पर फोन कर दवाओं की जानकारी ली जा सकती है।

स्वास्थ्य व्यस्वस्थाओं के संचालन के लिए ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों की सूची

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।