खबर लहरिया Blog विधानसभा उपचुनाव : 13 सीटों में से इंडिया गठबंधन को मिलीं सबसे अधिक सीटें, जानें कहां किसने की जीत हासिल

विधानसभा उपचुनाव : 13 सीटों में से इंडिया गठबंधन को मिलीं सबसे अधिक सीटें, जानें कहां किसने की जीत हासिल

विधानसभा उपचुनाव की 13 सीटों में से सिर्फ 2 सीटें ही एनडीए को मिल पाई। इंडिया ब्लॉक की पार्टियों ने 13 में से 10 विधानसभा सीटें जीतीं हैं।

Assembly by-elections: Out of 13 seats, India Alliance got the maximum number of seats, know who won where.

                                         पीएम नरेंद्र मोदी व कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर (फोटो – सोशल मीडिया)

देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे। 13 जुलाई को आये नतीजों के अनुसार,13 सीटों में से सिर्फ 2 सीटें ही एनडीए को मिल पाई। इंडिया ब्लॉक की पार्टियों ने 13 में से 10 विधानसभा सीटें जीतीं। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद यह पहली बार चुनाव हुए हैं जहां अधिकतर सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है।

बता दें,उपचुनाव के लिए पश्चिम बंगाल की चार, हिमाचल प्रदेश की तीन, उत्तराखंड की दो और बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब और तमिलनाडु की एक-एक सीट पर चुनाव हुए थे।

यह चुनावी नतीजे कहीं न कहीं लोकसभा चुनाव के परिणामों की तरफ इशारा करते हैं जहां जनता ने एक बार फिर भाजपा को झटका दिया है।

इसे लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि “इन नतीजों से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा का बुना गया भय और भ्रम का जाल टूट चुका है।”

ये भी पढ़ें – प्रयागराज: मंगलवार 16 जुलाई को ‘हमारा संविधान, हमारा सम्मान’ पोर्टल होगा लॉन्च

13 विधानसभा सीटों पर इन पार्टियों की हुई जीत

बीबीसी हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार,उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों- मंगलौर और बद्रीनाथ पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को हराया है। मंगलौर सीट पहले बहुजन समाज पार्टी के पास थी, वहीं बद्रीनाथ सीट कांग्रेस के पास थी, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस विधायक के बीजेपी में शामिल होने की वजह से यह सीट खाली हो गई थी। बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला और मंगलौर सीट पर कांग्रेस के काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने जीत हासिल की है।

हिमाचल में तीन में से दो सीटें कांग्रेस और एक सीट बीजेपी को मिली है। देहरा सीट से कांग्रेस की कमलेश ठाकुर, नालागढ़ से कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा और हमीरपुर से भाजपा के आशीष शर्मा।

पंजाब में जालंधर पश्चिम सीट पर आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत को जीत मिली है।

मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा सीट विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ, जहां बीजेपी के कमलेश प्रताप शाह को जीत मिली। यह सीट पहले कांग्रेस के पास थी।

पश्चिम बंगाल में चार सीटों पर उपचुनाव हुआ था। यहां चारों सीट पर टीएमसी ने जीत दर्ज की। यहां तीन सीटों पर पहले बीजेपी के विधायक थे। रायगंज से कृष्णा कल्याणी, बागदा से मधुपर्णा ठाकुर, रानाघाट दक्षिण से मुकुट मणि अधिकारी और मानिकतला से सुप्ति पांडे ने सीटों को जीता है।

बिहार में रुपौली सीट पर लोजपा (रामविलास) से बागी होकर शंकर सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और उन्हें जीत भी मिली। यह सीट पहले जेडीयू के पास थी।

तमिलनाडु में विक्रवंडी विधानसभा सीट पर डीएमके के अन्नियुर शिवा को जीत मिली है।

अपनी हार के बाद बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर किए पोस्ट में कहा, “बंगाल को छोड़कर, जहां चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं थे, नतीजे वही हैं जो पहले थे लेकिन इंडिया गठबंधन चाहे तो नैतिक जीत का दावा कर सकता है।”

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke