खबर लहरिया Blog दिल्ली में अब नहीं लगेगा लॉकडाउन लेकिन कोरोना के बढ़ते आंकड़े बढ़ा रहे टेंशन

दिल्ली में अब नहीं लगेगा लॉकडाउन लेकिन कोरोना के बढ़ते आंकड़े बढ़ा रहे टेंशन

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है हर दिन यहां रिकॉर्ड केस दर्ज किये जा रहे हैं नए आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटों में राजधानी में 6,396 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 99 लोगों ने जान गंवाई है साथ ही एक्टिव केस की कुल संख्या 42 हजार तक पहुंच गई है राजधानी में बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली और केंद्र सरकार इलाज के पूरे इंतजाम करने में लगी है। आईसीयू में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जा रही है और ज्यादा से ज्यादा डॉक्टरों के इंतजाम किए जा रहे हैं।

क्या दिल्ली में दुबारा लगेगा लॉकडाउन

दिल्ली में बढ़ते मामलों के बीच दुबारा लॉकडाउन लगने की चर्चा का शोर है लेकिन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय राजधानी में अब लॉकडाउन नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लगाने की जरूरत ही नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ व्यस्त इलाकों में स्थानीय स्तर पर पाबंदियां लगाई जाएंगी। ज्यादा-से-ज्यादा कोविड टेस्ट हो रहे हैं और आगे इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा, ‘छठ पूजा में बड़ै पैमाने पर भीड़-भाड़ होगी जिससे वायरस आसानी से एक-दूसरे में फैल सकता है। इसलिए पाबंदियां लगाने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिया था अलग बयान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार सुबह बयान दिया था कि दिल्ली सरकार बड़े भीड़ भाड़ वाले बाजारों को बंद करने जा रही है, क्योंकि मौजूदा समय में तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस मामले को लेकर केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भी भेजा गया है। तबसे लोगों में दुबारा लॉकडाउन लगने की चर्चा बढ़ गई थी।

16 दिन में एक लाख नए मामले

1 lakh test in 16 days in delhi

दिल्ली में एक नवंबर से 16 नवंबर के बीच कोरोना वायरस के एक लाख से अधिक नये मामले दर्ज किये गये और करीब 1,200 संक्रमितों की मौत हुई है, वहीं करीब 94,000 रोगी इस अवधि में संक्रमण से उबरने में सफल रहेआधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है

दिल्ली में लोग खुले में नहीं कर पायेगे छठ पूजा

दिल्‍ली सरकार ने तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सार्वजनिक जगहों- नदी के किनारे घाटों, मंदिरों आदि जगहों पर छठ पूजा नहीं मनाए जाने का आदेश दिया है। एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया का कहना है कि  अगर भीड़ में एक व्यक्ति मास्क नहीं पहनता है और वह कोविड पॉजिटिव है, तो वह एक साथ कई लोगों को संक्रमित कर सकता है।