खबर लहरिया ताजा खबरें आंगनबाड़ी: ललितपुर में नहीं मिल रही आंगनबाड़ी की खाद्य सामग्री

आंगनबाड़ी: ललितपुर में नहीं मिल रही आंगनबाड़ी की खाद्य सामग्री

आंगनबाड़ी: जिला ललितपुरब्लाक महरौनीगांव सिलावन यहां पर चार पांच बच्चों को पंजीरी नहीं देती आंगनबाड़ी छोटे-छोटे बच्चे हैं 2-3 साल के और आंगनबाड़ी कह देते उनके मां-बाप से कि साल के साल के हो गए इसलिए नहीं दे रहे हैं. 

हम लोग परेशान हैं साल से हमारे बच्चों के लिए हम लोग जाते हैं तो आंगनवाड़ी कह देती है तारीख 15 तारीख को आना 25 तारीख को आना है और फिर जाते हैं तो कहते हैं अगले महीना आना अभी पंजीरी नहीं है.  हम लोग 10  बार जाते हैं 

फिर भी नहीं देती जब कोई अधिकारी आते हैं तो घर से ले जाते हैं और अधिकारी चले गए तो फिर नहीं देती हम लोगों के बच्चों को अगर सरकार दे रही है तो यह लोग क्यों खा रही हैं हम लोगों को मिलना चाहिए  गाय भैंस बालों को बेच देती है हम लोगों के बच्चों को नहीं देती है गरीब बच्चों का हक पुरे गांव में करीब सौ बच्चों को नहीं देती है