खबर लहरिया ताजा खबरें उतर प्रदेश के आगरा में जूते और कैमिकल फैक्ट्री में अचनक भीषण आग

उतर प्रदेश के आगरा में जूते और कैमिकल फैक्ट्री में अचनक भीषण आग

आगरा जिले के सिकंदरा रास्ट्रीय राजमार्ग एनएच 2 के किनारे एक ही परिसर में दो फैक्ट्रियों में  अचानक से 7 सितंबर को  दोपहर तीन बजे भीषण आग लगने से फैक्ट्री के अंदर और आस पास के इलाको में अफरा तरफी मच गई| एक फैक्ट्री कैमिकल और दूसरा फैक्ट्री जूतों के प्लास्टिक के फर्मे बनाने की है जब तेजी से आग फैल रही थी तो सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और तुरंत में पांच सौ मीटर क्षेत्र के घर और दुकानों को खाली करा दिया,आग की रफ्तार इतनी तेज थी की उसके लपटे दूर –दूर तक पंहुच रहे थे |

shoes factory is in fire

तभी वायुसेना के 20 दमकलों ने 6 घंटे बाद रात 9 बजे तक आग में काबू पाई और 90 फीसदी हिस्से में आग बुझा दी,लेकिन भीषण आग के कारण छह घंटे तक हाईवे पर ट्रैफिक चला और लोग परेशान हुए |

फैक्ट्री कर्मचारियों का कहना है

वे रसायनों को आपस में मिला रहे थे तभी अचानक से आग लग गई केमिकल फैक्ट्री आगरा केमिकल के नाम से जानी जाती है,जिनका नाम दीपक मनचंदा है और जुते के फर्मे की फैक्ट्री टॉप लास्ट नाम से है यह दीपक के भाई रवि की है दो भाई है जो अपने अपने नाम से फैक्ट्री को चला रहे है, जब अचानक से आग लगी तो कला धुआ इतना दूर तक फ़ैल चूका था की दस किलोमीटर राम बाग़ और कीठम तक जा पंहुचा

आस पास के दुकानों को मौके पर खाली कराया गया

पुलिस के निर्देश से दुर्गा कालोनी के पूरे एरिया को तुरंत में खाली कराया गया और फैक्ट्री के अंदर जो भी ड्रम रखा था एक-एक कर के सारे फटे और उनकी तेज आवाज से लोग काफी दहशत में आ गये और पूरी कालोनी को तुरंत खाली कर दिया|इस मामले में पुलिस का कहना है की इसकी जांच के बाद ही पता चल पायेगा की यह घटना कैसे हुई है|

इस मामले में एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है

जब आगरा की दमकलों से काबू नहीं पा सके तो मथुरा रिफाईनरी और वायुसेना की दमकल मंगाई गई ये मशीनें शाम पांच बजे पहुची और तुरंत ही इस आग को बुझाया गया तब जा कर आग पर काबू पाया जा सका |