खबर लहरिया कोरोना वायरस बाँदा के इस इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर प्रसाशन सक्त

बाँदा के इस इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर प्रसाशन सक्त

बाँदा के इस इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर प्रसाशन हो गया सक्त :बांदा शहर का मोहल्ला गूलरनाका में एक कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद से पूरे मोहल्ले को लॉक करके पुलिस प्रशासन बहुत  ज्यादा सख्ती बरत रही है। यहां के लोगों का कहना है कि इस मोहल्ले में इतनी ज्यादा सख्ती की जा रही है कि लोग सब्जी, फल, दूध, राशन लेने के लिए भी नहीं निकल पा रहे। होम डिलीवरी वाली सुविधा सख्ती से लागू न करने पर लोग रोजमर्रा की जरूरतें नहीं पूरा कर पा रहे हैं। लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि जब से गूलरनाका निवासी शाकिर अली की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई उस आड़ से एक समुदाय को टारगेट करके परेशान किया जा रहा है। इसलिए भी इतना ज्यादा परेशान किया जा रहा है कि शाकिर अली गरीबों को रोटी देने वाली संस्था रोटी बैंक का बहुत करीबी है। अगर इस तरह की बातें सरकार और गोदी मीडिया द्वारा चलाई जाए तो रोटी बैंक में बुरा असर पड़े। और लोगों ने बताया कि दवाई तक लेने नहीं जा पा रहे। घर में बीमार लोग हैं उनके लिए दूध और फल चाहिए क्या उनको चावल भर खिला दें। प्रशासन का कहना है कि सब घर में मिलेगा। हम इस उम्मीद में हैं कि घर पर आएगा राशन पर नहीं आ पा रहा, गाडियां आती हैं और दौड़ती हुई चली जाती हैं पूंछती भी नहीं। सब्जी और फल के ठेले तक इन मोहल्लों में नहीं आते। हर रोज लोग दाल कहां तक उबाले। सिटी मजिस्ट्रेट से कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। दो पुलिस सब इंस्पेक्टर ने बताया कि ठेले जाने की अनुमति दी जा रही है। अगर कोई अनजान व्यक्ति इन मोहल्लों से गुजरता है तो गहरी पूंछ तांछ की जाती है। बाकी लोगों को कोई रोक टोक नहीं है।