खबर लहरिया ताजा खबरें लगातार जा रही गायों की जान को क्यों नज़र अंदाज़ कर रही है प्रशासन

लगातार जा रही गायों की जान को क्यों नज़र अंदाज़ कर रही है प्रशासन

जिला बांदा ब्लाक तिन्दवारी गांव खपटिहा कला यहाँ  पर  गौशाला में अचानक 3 जनवरी 2020 को समय 7:00 बजे 11000 की लाइट के तार टूटकर गिरे जिसमें 21 गायों की जान गई  है  और कई गाय वहां पर जो मौके में देखा गया है मौत की सांस ले रही हैं यहां के कर्मचारी बताए हैं कि अचानक 11000 की बुलडोजर लाइट के तार गिरने से गायों की जान  गई  है यह कोई छोटा मोटा हादसा नही है लेकिन फिर भी पबिजली विभाग के कान में जू नही रेंग रहा 

 

और भी काफी गाय जो मौत की सांस ले रहे हैं यह बिजली विभाग की लापरवाही है पहले जब गौशाला यहां पर बना था 5 अगस्त 2019 को तभी बिजली के तार गिरे थे उनसे 24 गाय मरी थी इसकी सूचना बिजली विभाग को दिया गया था बिजली विभाग की लापरवाही से यह बड़ी घटना 3 फरवरी 2020 को सामने आई गईबुंदेलखंड: गौशाला में हर रोज़ मर रहीं गायें, आख़िर कहाँ जा रहा सरकारी बजट?

अगर बिजली विभाग के कर्मचारी इस जर्जर तारों को ध्यान में लेते हुए सुधार करा देते तो यह घटना सामने ना आती इस मामले की जानकारी सुबह गौशाला के कर्मचारी ने गांव वालों को सूचित किया गांव वालों के द्वारा यह विभागों को सूचना दी गई जिसमें मौके पर सभी शासन प्रशासन पहुंचे बांदा डी एम हीरालाल ने मौके में जाकर मौना किया मोना करने के दौरान उसने बताया है कि अचानक 11000 की जो लाइट गई है उसके तार टूट कर गिर गए हैं इससे गायन की मौत हुई है और बताया है कि मैं तत्काल बिजली विभाग को आदेश कर दिया है कि यहां से जर्जर तार हटाए जाएं कर्मचारी तत्काल ही जर्जर तार हटा दिया है अब कुछ लोगों को राहत मिल गई है जिससे गायेन  की घटना सामने नहीं आएगी