खबर लहरिया Blog दिल्ली में 12 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में 12 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Only the rape victim and his accomplice were sent to jail

साभार: फेमिनिज्म इन इंडिया

दिल्ली पहले ही निर्भया कांड से बदनाम थी उस वक्त जो हैवानियत निर्भया के साथ हुई उसे सोच आज भी रूह कांप जाती है। जिसे हम आज तक भूल नहीं पाए है लेकिन ये इस घटना का अंत नहीं था शायद शुरुआत थी तभी तो एक के बाद एक हैवानियत की घटनाये सामने जब तब सामने आती रहती है। इसी क्रम में घटना और जुड़ गई. जी हाँ दिल्ली के पश्चिम विहार में इलाके में 4 अगस्त को 12 साल की मासूम के साथ एक बार फिर हैवानित हुई।  हालांकि बलात्कार करने वाले एक आरोपी को  दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरी घटना

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 4 अगस्त को दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में आरोपी ने 12 साल की एक बच्ची के साथ बलात्कार किया। इतने से भी उसका मन नहीं भरा तो उसने बच्ची को मारने की कोशिश करते हुए उसके पूरे शरीर पर किसी कैंची या चाकू जैसी धारदार चीज  से बहुत सी जगह वार किए थे।
पड़ोसियों ने बच्ची के शरीर को खून से लथपथ हालत में देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बच्ची को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पीड़ित बच्ची इस वक्त अपनी जिंदगी के लिए जंग लड़ रही है. एम्स के डॉक्टर उसे बचाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. इस दरिंदे ने बच्ची के जिस्म को किसी तेजधार हथियार से हमला कर जख्मों से भर दिया था। बच्ची की हालत नाज़ुक बनी हुई है.फिलहाल बच्ची का एम्स में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, अगले 48 घंटे उसके लिए काफी अहम हैं।

मुकदमा दर्ज किया गया

इस मामले में धारा 307 (हत्या का प्रयास) और पॉक्सो एक्ट के तहत एफ़आईआर दर्ज की थी। पुलिस ने कहा था कि शुरुआती जांच में सामने आया कि जिस समय घटना हुई, उस समय बच्ची के माता-पिता घर में मौजूद नहीं थे। पुलिस के मुताबिक उसके माथे और चेहरे पर किसी धारदार चीज से कई बार वार किया गया था। आज तक खबर के मुताबिक ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह ने बताया कि बच्ची के साथ हैवानियत करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी दिल्ली के मंगोल पुरी का रहने वाला है। वह एक फ़ैक्टरी में काम करता है। वह वर्ष 2006 में हत्या की एक वारदात को अंजाम दे चुका है. साथ ही वह लूटपाट भी करता है. उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। जेसीपी के मुताबिक पीड़ित बच्ची ने उसे लूटपाट करते देख लिया था इसलिए उस दरिंदे ने बच्ची के साथ ये हैवानियत की।

मुख्यमंत्री केजरीवालने की बच्ची के माता पिता से मुलाकात

arvind kejriwal

घटना की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरी वाल बच्ची और उसके माता पिता से मिलने एम्स पहुंचे। वहां पहुंच कर उन्होंने बच्ची के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें 10 लाख रुपये के मुआवजा देने का ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा, “उम्मीद करते हैं कि बच्ची सही सलामत ठीक होकर यहां से जाएं. मैंने पुलिस कमिश्नर से भी बात की उन्होंने भी बताया कि पुलिस पूरी कोशिश कर रही है कि दोषियों को पकड़ा जाए और सख्त कार्रवाई की जाए। दिल्ली सरकार अच्छे वकील खड़े करके दोषी को सख्त से सख्त सजा दिलवाएगी।

इस तरह की घटनाये जब भी सामने आती है तो लगता है हम कहाँ सुरक्षित है। 5 अगस्त को जब पूरा देश राम राज्य की कल्पना कर झूम रहे थे जब ये मासूम बच्ची जिंदगी की जंग लड़ रही थी और अभी भी लड़ रही है. हम कैसी राम राज्य की कल्पना कर रहे है जहाँ हर तरफ रावण है। या ये कहूं की ये लोग तो रावण से भी बत्तर है क्योकि रावण ने तो सीता का सिर्फ अपहरण किया था यहाँ तो 12 साल की बच्ची के साथ बलात्कार किया गया है |

कितना चीखी होगी मदद की गुहार भी लगाई होगी क्या यहाँ कोई राम नहीं था जो उस मासूम को बचा सकता। उसे चाकुओं से बिंध दिया इतना की डॉक्टरों की भी रूह कांप गई।  वो बचेगी या नहीं ये भी नहीं कहा जा सकता अगर बच गई तो शरीर का घाव तो भर जाएगा पर क्या उसकी आत्मा को जो पीड़ा हुई है जो घाव लगा है वो भर पायेगा ? अगर ये है हमारा राम राज्य तो नहीं, नहीं चाहिए ये राम राज्य। क्योंकि कोई राज्य वहां के इंसानों के व्यक्तित्व से बनता है मंदिरों से नहीं !