खबर लहरिया छतरपुर छतरपुर: कच्ची सड़क पर आये दिन हो रहे हादसे, प्रशासन का कोई ध्यान नही

छतरपुर: कच्ची सड़क पर आये दिन हो रहे हादसे, प्रशासन का कोई ध्यान नही

छतरपुर जिले की ग्राम खेड़ी में सड़क नहीं बनी जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं जब यहां के लोगों से बात की तो लोगों ने बताया कि इस समय बारिश का मौसम है और हम लोग सड़क के अंदर घुस कर जाते हैं आधा आधा पैर घुस जाता है और गिर भी जाते हैं गंदा पानी बहता है तो कई तरह की बीमारियां भी होती है |

बाहर नहीं निकल पाते हादसे हो जाते हैं कभी गाड़ी गिरती है तो कभी साइकिल वाले गिर जाते हैं हम लोगों ने इसकी काफी बार सरपंच और सेक्रेटरी से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई गांव वालों का कहना है कि ऐसी गड्ढे गड्ढे से हम लोग निकलते हैं हम लोग शिकायत करने जाते हैं तो लोग भगा देते हैं |

सरपंच के ऊपर आरोप लगाया है कि वह अपने घर का बना बन है लेकिन यहां की सड़क बनवाने में कोई भी काम नहीं करवाता है ग्रामीणों का कहना है कि अगर यहां की सड़क बन जाएगी तो हम लोगों को काफी सुविधाएं हो जाएंगे बच्चे अच्छी तरह से निकल जाएंगे ना ही कोई हादसा हुआ ना ही बीमारी वही जिला पंचायत छतरपुर जिले के सीईओ का कहना है कि आपने मेरे संज्ञान में यह बात लाई है अगर वह मेरे ग्राम पंचायत की होगी तो मैं जैसे ही बजट आएगा वहां की सड़क बनवा दूंगा आज ही आवेदन लिखता हूं कि वहां की सड़क जल्द से जल्द बनवाई जाए