खबर लहरिया ताजा खबरें बाँदा: धान काटने की मशीन की टक्कर से गई कई जाने

बाँदा: धान काटने की मशीन की टक्कर से गई कई जाने

जिला बांदा ब्लॉक तिन्दवारी गांव नरी का चपटेराडेरा यहां के लोगों का आरोप है कि हमारे लड़के कालेश्वर का मेला देखने गए थे और मेला देखकर वापस घर आ रहे थे जैसे अमलोर मोड के पास पहुंचे हैं पैलानी की ओर से धान काटने वाली मशीन आ रही थी. दोनों का आमने सामने टक्कर हुआ जिसमें एक परिवार के चार  लोग  मोटरसाइकिल में बैठे थे और जिनमे से एक की हालत गंभीर बाकी तीनों  की मौके  मै मौत हो गई सुब 4 बजे अब परिवार वालों के रो रो के बुरा हाल है इस मामले की जानकारी पैलानी थाना को दिया गया मौके पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल को भेज दिया बांदा सी ओ ओमप्रकाश का कहना है कि कालेश्वर का मेला देख कर इन तीनों लोग अपने घर वापस जा रहे थे|

जैसे अमलोर मोड़ के पास पहुंचे हैं वहां से धान काटने वाली मशीन आ रही थी तेज रफ्तार से दोनों को टक्कर हुई जिसमें तीनों की मौत हो गई है एक गम्भीर हालात में घायल है घायल को जिला अस्पताल भेजा है अब वहां से कानपुर के लिए रेफर दिया गया इसमें मृतक का भांजा और मृतक का भाई से बात किया गया वो बता रहे है की शव को पोस्टमस्टम के लिए भेजा गया है

बाइक सवार जहाँ पर धान काटने वाली मशीन और बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर 3 की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत वहीं एक किशोर गंभीर रूप से घायल किशोर को गंभीर हालत में 100 नबर डायल पुलिस ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती मौके पर पुलिस भी पहुंची थी जांच चल रही है चारो बाइक सवार नरी गांव के निषाद परिवार से संबंधित हैं। मौके में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया परिवार वालो भी सभी पहुंचे है सड़क पर बहुत भीड़ लग गयी तुरंत में घायल को भेजा गया है