खबर लहरिया Blog 53 वर्षीय बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का आज हुआ निधन

53 वर्षीय बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का आज हुआ निधन

53 वर्षीय बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 29 अप्रैल को निधन हो गया। इरफान खान की तबीयत अचानक खराब होने की वजह से उन्हें 28 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में एडमिट किया गया था। उन्हें कोलन इंफेक्शन की वजह से भर्ती कराया गया था। इससे पहले, खबर आयी थी कि वे धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. लेकिन अस्पताल से फिर उनकी मौत की खबर आयी. इरफान खान लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे और कई बार इलाज के लिए उन्हें विदेश भी जाना पड़ा था.

साभार: इरफान खान/ट्विटर

हेल्थ लाइन की रिपोर्ट के अनुसार इरफान जिस कोलन इंफेक्शन बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे, उस बीमारी से 19 से 45 प्रतिशत ही मरने की संभावना रहती है. हालांकि इरफान खान किस स्टेज में थे इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है.

क्या है कोलन इंफेक्शन-

कोलन इंफेक्शन का बॉयोलोजिकल नाम इरिटेबल बाउल सिंड्रोम है. आईबीएस आंतों की एक ऐसी बीमारी है जो मरीज़ की दिनचर्या में बाधा डालने लगती है. आईबीएस के कारण आंतों में अकड़न होने लगती है, जिससे पेट में दर्द बना रहता है. इस बीमारी के दौरान अगर आंत फट जाती है तो, मरने की संभावनाएं अधिक है जाती है.

कोलन के प्रकार-

कोरल तीन प्रकार का होता है. पहला स्पैस्टिक कोलन, दूसरा इरिटेबल कोलन और तीसरा म्यूकस कोइलटिस. यह बीमारी पुरूषों की तुलना में महिलाओं में अधिक होती है. यह बीमारी जीवन को अस्त व्यस्त कर देती है.

इरफान खान की मौत पर बॉलीबुड के कई दिग्गज कलाकारों ने दुःख व्यक्त किया है
अमिताभ बच्चन ने “मुझे अभी अभी ये दुखद खबर मिली। यह एक परेशान करने वाली और दुखद खबर है। एक अविश्वसनीय प्रतिभा। एक महान सहयोगी। सिनेमा की दुनिया के लिए एक शानदार योगदानकर्ता। हमें बहुत जल्द छोड़ कर चला गया।”

अक्षय कुमार ने कहा बस इरफ़ान खान के निधन की खबर मिल रही है .. यह सबसे परेशान करने वाली और दुखद खबर है . एक अविश्वसनीय प्रतिभा .. एक महान सहयोगी .. सिनेमा की दुनिया के लिए एक शानदार योगदानकर्ता .. हमें बहुत जल्द छोड़ दिया ..

अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, “एक प्रिय मित्र, बेहतरीन अभिनेताओं में से एक और एक अद्भुत इंसान। इरफान खान के निधन की खबर से ज्यादा हृदयविदारक और दुखद कुछ नहीं हो सकता। दुखद दिन !! उनकी आत्मा को शांति मिले।”