खबर लहरिया Blog 100 करोड़ पौधा रोपण मिशन के तहत हर पंचायत में लगेगें पौधे

100 करोड़ पौधा रोपण मिशन के तहत हर पंचायत में लगेगें पौधे

शुद्ध वातावरण और पौधा रोपण के लिए सरकार ने 100 करोड़ पौधा रोपण मिशन अभियान चलया है,जिसके तहत युवाओं ने मिलकर किया वृक्षारोपण  यह मामला पन्ना जिले के ब्लॉक गुनौर के पुरेना का है,जहां फलदार पौधे पार्क और आंगनवाड़ी केंद्रों के साथ विद्यालयों में लगाये गये हैं,जिसमें युवाओं और महिलाओं ने भी मिलकर अपना भारी योगदान दिया |

100 Crore Planting Missionलोगों का कहना है कि

हमारे देश में जिस तरह से जंगल नष्ट होते हुए दिखाई दे रहे हैं और शुद्ध वायु नहीं मिल पा रही है वातावरण भी काफी अशुद्ध होता जा रहा है जिससे लोगों पर बुरा असर पड़ रहा है और बीमार भी फैल रही है| इन्ही सब चीजों को देखते हुए सरकार ने पौधा रोपण करवाने का आदेश दिया है| जिसको सभी लोग जोरो से वृक्ष रोपण का काम शुरू करके निभा रहे हैं, जिससे मिशन पूरा हो सके और प्रकृति भी हरी-भरी हो सके |

100 Crore Planting Mission

वृक्ष लगाने से किसानों को होंगे फायदे

युवा समाजसेवी बृजभान पटेल, किसानों का कहना है की यदि हम ये पौधा लगा रहे हैं,तो हम लोगों को फायदा भी है,क्योकिं शुद्ध वायु और वातावरण के साथ -साथ हमें एक आमदानी भी हो सकती है आगे चल कर क्यूंकि हम लोग और कोई कारोबार नहीं कर पाते हैं, जिससे हमे आमदनी हो पाए इस लिए सभी वृक्ष का देखभाल करेंगे और पौधे लगाएंगे तो हमारे लिए भी अच्छा होगा और सरकार के लिए भी इस लिए |

100 Crore Planting Mission

सभी लोग एक एक वृक्ष भी लगाएंगे तो हमारी वन संपदा पहले जैसे ही हो जाएगी और प्रकृति से होने वाली सभी परेशानियों का समाधान भी हो जाएगा क्योंकि प्रकृति ही जीवन है बिना वृक्ष के कुछ भी संभव नहीं अर्थात अगर स्वस्थ रहना है तो वृक्ष भी लगाना होगा वृक्ष लगाना भी अब प्रकृति के लिए उतना ही आवश्यक हो गया है जितना कि एक मनुष्य को खाना आवश्यक है वन को नष्ट देखते हुए ही सरकार ने कई प्रकार की योजनाएं चलाई हैं, जैसे पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ और मनरेगा योजना के तहत किसानों को भी फ्री में पेड़ दिए गए ताकि किसान और सरकार दोनों को फायदा हो किसान पेड़ों के फल बेच कर अपना भरण पोषण कर सकते हैं और सरकार से जो योजना चलाई जा रही है उस को सफल बना सके|

100 Crore Planting Missionवृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल युवा रामरूप पटेल सहायक सचिव पुरैना, समाजसेवी पर्यावरण प्रेमी रोहित पटेल,प्रदीप पटेल,सोनम पटेल,आरती पटेल,शिवम् पटेल,जगदीश पटेल,राहुल पटेल, सहित बाल युवाओं ने भाग लिया।