खबर लहरिया ताजा खबरें हार्दिक पटेल ने कांग्रेस के साथ आने की आशंका जताई!

हार्दिक पटेल ने कांग्रेस के साथ आने की आशंका जताई!

आगामी गुजरात चुनावों से पहले, पाटीदार नेता हार्दिक ने कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने के संकेत दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, पटेल ने कहा कि बीजेपी के अहंकार को खत्म करने के लिए जरूरी है कि कांग्रेस सत्ता में आए। कई मायनों में कांग्रेस बीजेपी से बेहतर पार्टी है।

फोटो साभार-विकिपीडिया

हालांकि हार्दिक पटेल ने अभी तक कांग्रेस का घोषित तौर पर समर्थन नहीं किया है, लेकिन वह लगातार यह कहते आए हैं कि बीजेपी को हराने के लिए वह कुछ भी करने को राजी हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने तो हार्दिक को चुनाव लड़ने का भी ऑफर दिया है। लेकिन हार्दिक ने कांग्रेस के चुनाव लड़ने के ऑफर को ठुकरा दिया है। हार्दिक ने कहा कि जिन लोगों ने बीजेपी को कई साल से सत्ता में बैठा रखा है, वही जनता अब बीजेपी से त्रस्त आ चुकी है। अब वही जनता किसी भी हालत में बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना चाहती है। हालाँकि उन्होंने यह साफ़ तौर पर कहा है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन बीजेपी को हराने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।