खबर लहरिया ताजा खबरें स्वच्छ भारत के दौर में कूड़ा-कूड़ा हो रखा है वाराणसी जिले का पांडेपुर

स्वच्छ भारत के दौर में कूड़ा-कूड़ा हो रखा है वाराणसी जिले का पांडेपुर

जिला वाराणसी पांडेपुर से जाने वाली रोड़ में सब्जी मंडी में कूड़ा भरा हुआ है।यहाँ के लोगों का कहना है कि यहाँ पर हमेशा कूड़ा फेंकते हैं। लेकिन जब यहाँ कोई आने वाले होते हैं तो ये कूड़ा तुंरत हट जाता है। चाहे वो मुख्यमंत्री हो या प्रधानमंत्री हो, तो ये कूड़ा बड़ा जल्दी उठ जाता है।

बब्लू यादव का कहना है कि पांच छह साल से यहाँ कूड़ा फेंकने लगे हैं।  

राहुल ने बताया कि कूड़ा यहाँ से भी हटाया जाता है। अरे अब तो कुछ नहीं है, नहीं पहले बहुत कूड़ा पड़ा रहता था।  कूड़ा न फेंकने के लिए यहाँ पर लिखा है लेकिन लोग मानते ही नहीं तो क्या करें। कूड़े की वजह से गाय भैंस भी रोड में आ जाती हैं जिससे रोड पर चलने वाले लोगों का एक्सीडेंट हो जाता है। हम भगाते हैं तो गायें हमको भी मरने को दौड़ती हैं और हमारी सब्जी भी खा जाती है।  जिससे बहुत परेशान हैं।

मनोज यादव ने बताया कि सबसे अधिक गंदगी यही है और कहीं इतनी गंदगी नहीं मिलेगी। कूड़ा बहुत ज्यादा महकता है। नौ दस महीने में कूड़ा उठता है।

सिकरा नगर निगम के राजवीर सबइंस्पेटर का कहना है कि जल्दी ही कूड़ा फेंकने के लिए कोई जगह ढूढ़ कर कूड़ा हटवा दिया जाएगा। अभी ऐसी कोई जगह नहीं मिली है, कि कूड़ा फेंका जा सके।    

रिपोर्टर: सुशीला

Published on May 10, 2018