खबर लहरिया राजनीति स्मार्ट सिटी के लिए और 13 शहरों का हुआ चयन, 13229 करोड़ रुपये का होगा निवेश

स्मार्ट सिटी के लिए और 13 शहरों का हुआ चयन, 13229 करोड़ रुपये का होगा निवेश

ededकेंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की दौड़ शामिल नए शहरों का ऐलान किया। गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से देश के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की थी। जिनमें 13 शहर और शामिल किये गये हैं। स्मार्ट सिटी के लिए चुने गए हर शहर को पहले साल 200 और उसके बाद चार साल के लिए हर साल 100 करोड़ रुपए मिलेंगे। इस प्रोजेक्ट पर केंद्र सरकार आगामी पांच साल में 48 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। इस धनराशि में कुछ खर्च राज्य सरकारों को भी करना होगा।