खबर लहरिया खेल सोनिया ने बचाई भारत की लाज

सोनिया ने बचाई भारत की लाज

सोनिया लाठेर

सोनिया लाठेर

एआईबीए महिला विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सोनिया लाठेर अकेली भारतीय मुक्केबाज हैं। सोनिया ने एक पदक अपने नाम कर लिया है। बाकि अन्य चार मुक्केबाज सरजूबाला देवी, निखत जरीन, स्वीटर और सीमा पूनिया को र्क्वाटर फाइनल में हारकर बाहर होना पड़ा।
एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता भारत की सोनिया लाठेर ने पोलैंड की अनीता रिजीएलस्का को हराकर भारत के नाम एक पदक किया।
सोनिया ने मैच के शुरूआत से ही अनीता पर दबाव बनाया और पूरे मैच में अपने लय को कायम रखा। समीफाइनल में सोनिया का सामना इटली की अलेशिया मेसियानो से होगा।
इस टूर्नामेंट के तीन अलग-अलग ओलंपिक वर्गों 51 किलो, 60 किलो और 75 किलो के लिए कोई भी भारतीय मुक्केबाज ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया है।
क्वार्टर फाइनल में सरजूबाला देवी को नजीम काइजेइबे, जरीन को चीन की पियाओपियओ, स्वीटर को और सीमा पूनिया को लज्जत ने हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।