खबर लहरिया मनोरंजन सुरक्षाबलों ने उग्र भीड़ ने निपटने के लिए तैयार की ‘शिमला मिर्च’ से बनी आंसू गैस

सुरक्षाबलों ने उग्र भीड़ ने निपटने के लिए तैयार की ‘शिमला मिर्च’ से बनी आंसू गैस

साभार: विकीपीडिया

जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजों से निपटने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा एक नई तरह की आंसू गैस तैयार की जा रही है। यह गैस शिमला मिर्च से बनाई जा रही है। इसका इस्तेमाल जम्मू कश्मीर समेत देश की दूसरी जगहों पर भी उग्र भीड़ से निपटने के लिए किया जाएगा।
गोले का निर्माण बीएसएफ के टनकपुर (मध्यप्रदेश) स्थित टियर स्मोक यूनिट द्वारा किया जाएगा। पिछले साल इस यूनिट ने पावा आंसू गैस तैयार की थी।
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, यह विवादित पैलेट गन का कारगर विकल्प साबित नहीं हो पाई और इसलिए अन्य गैरहानिकारक हथियार की मांग की गई। नई आंसू गैस के निर्माण में डीआरडीओ भी मदद करेगा।