खबर लहरिया औरतें काम पर सऊदी अरेबिया में एक और ऐतिहासिक फैसला – फुटबॉल स्टेडियम में पहली बार होगा महिलाओं का प्रवेश

सऊदी अरेबिया में एक और ऐतिहासिक फैसला – फुटबॉल स्टेडियम में पहली बार होगा महिलाओं का प्रवेश

साभार: न्यूज़फ्लेश

सऊदी अरब सरकार ने देश में पहली बार महिलाओं के लिये खेल स्टेडियमों के दरवाजे खोल देने को कहा है। अब महिलाएं भी लाइव मैच देखने का लुत्फ उठा सकेंगी।
देश के सूचना मंत्रालय ने कहा कि, ‘महिलायें जिस फुटबाल मैच को पहली बार स्टेडियम में देखेंगी वह अल-अह्ली और अल बातिन के बीच होगा। इसके बाद महिलायें 13 जनवरी और फिर 18 जनवरी को भी स्टेडियम में मैच देख सकेंगी।’ इनमें से पहला मैच रियाद, दूसरा जेद्दा और तीसरा दम्माम में खेला जायेगा।
बेहद कट्टरपंथी और रूढ़िवादी देश कहे जाने वाले सऊदी अरब ने हाल के दिनों में महिलाओं पर लगे प्रतिबंध में छूट दी है। इससे पहले सितंबर में सैकड़ों महिलाओं को रियाद खेल स्टेडियम में जाने की अनुमति दी गयी थी।
इस घोषणा को अति रूढ़िवादी देश में युवराज मोहम्मद बिन सलमान के महत्वाकांक्षी सुधार कार्यक्रमों से जोड़ कर देखा जा रहा है। इसमें महिलाओं को अगले जून से वाहन चलाने की अनुमति देना भी शामिल है।