खबर लहरिया राजनीति शांति का संदेश लेकर भारत आयें हैं पाकिस्तानी छात्र

शांति का संदेश लेकर भारत आयें हैं पाकिस्तानी छात्र

साभार: विकिपीडिया

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को दूर करने और शांति की पहल के लिए पाकिस्तान से 50 छात्र भारत आये हैं। यह छात्र यहाँ ‘स्टूडेंट एक्सचेंज फॉर चेंज प्रोग्राम’ यानी बदलाव के लिए छात्रों का आदान-प्रदान किये जाने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होने आये हैं। 1 मई को यह छात्र अमृतसर गोल्डन टेम्पल देखने गये थे जिसके बाद उन्हें दिल्ली से होते हुए कई स्थलों को देखना है।

पांच दिवसीय इस कार्यक्रम में पाकिस्तानी छात्र अपने हिंदुस्तानी मित्रों से मिलेंगे। 10 से 14 वर्ष की उम्र के बीच के यह पाकिस्तानी छात्र पाकिस्तान के कई स्कूलों से हैं और सभी अपने प्रधानाध्यापकों के साथ आये हैं। यह कार्यक्रम दिल्ली स्थित कई गैर-सरकारी संगठनों और अन्य सामाजिक कार्य करने वाली संस्थाओं की मदद से आयोजित किया जाता है।

पिछले कुछ महीनों से लगातार भारत और पाकिस्तान के बीच सैनिकों की गुमशुदगी, मौत और हमलों को लेकर जो विवाद पैदा हुआ है उसको शांति से सुलझाने और इस कठिन समय में आपसी सहयोग बनाये रखने के लिए यह महत्वपूर्ण पहल की गयी है।