खबर लहरिया बुंदेलखंड ललितपुर जिले में 2 साल से कोटेदार दे रहे है कम राशन

ललितपुर जिले में 2 साल से कोटेदार दे रहे है कम राशन

जिला ललितपुर के महरौनी ब्लाक के गांव भौड़ी के लोगों का आरोप है कि उनको कोटेदार कम राशन दे रहा है। यह समस्या दो साल से चल रही है। प्रधान रोशनलाल का कहना है कि गांव के लोग मेरे साथ अधिकारियों के पास शिकायत करनें नहीं जातें हैं। कोटा मेरे माध्यम से नहीं उठाया जाता है।
आशाराम का कहना है कि कोटेदार कम राशन देता है। हर बार छह किलो अनाज काट लेता है। शिकायत करनें पर कोटेदार कहता है कि भाड़ा का पैसा क्या घर से दूंगा, राशन लेना है तो लों नहीं तो चलें जाओं जिससे शिकायत करना हो कर दो।
गुड्डी का कहना है कि कोटेदार चार लीटर की जगह एक-दो लीटर मिट्टी का तेल देता है। कभी कभी तो एक भी नहीं देता है कह देता है कि खत्म हो गया।
रामकिशन का कहना है कि गांव के प्रधान से कोटेदार की शिकायत करते है तो प्रधान कहता है कि कोटेदार हमारी बात नहीं मानता है।ब्लाक में कोई शिकायत करनें नहीं जातें हैं। मजदूरी करके किसी तरह अपना खर्चा चलाते हैं।कोटेदार रामकरपाल का कहना है कि पांच से दस तारिख तक राशन बंटता हैं।जो लोग रह जाते है उनको बाद में राशन दिया जाता हैं। एक यूनिट का पांच किलो अनाज दिया जाता है।
रिपोर्टर-राजकुमारी

Published on Dec 6, 2017