खबर लहरिया बुंदेलखंड ललितपुर जिले के भौड़ी गांव का प्रशव प्वाइंट उप केंद्र जो कभी खुला ही नहीं

ललितपुर जिले के भौड़ी गांव का प्रशव प्वाइंट उप केंद्र जो कभी खुला ही नहीं

जिला ललितपुर, ब्लाक महरौनी, गांव भौड़ी में महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे है। गांव में महिलाओं के कल्याण के लिए बने माता और शिशु परिवार कल्याण उपकेन्द्र में ताला लटक रहा है।
सिया ने बताया कि यहां के अस्पताल में कभी डिलेवरी नहीं हुई हैं। इसलिए अपने साधन से गर्भवती महिलाओं को दूसरी जगह ले जाना पड़ता हैं, इससे बहुत परेशनी होती है। सपना का कहना है कि रात में बहुत परेशानी होती है क्योंकि एम्बुलेंस फोन लगानें के बाद भी नहीं आते हैं। बच्चें बीमार हो जाते हैं  तो प्राइवेट अस्पताल में दवा कराते हैं। कमलेश का कहना है कि यहां का अस्पताल नहीं खुलता है तो महरौनी,मड़ावरा और झांसी तक लोगों को दवा करानें जाना पड़ता हैं। आशा कार्यकर्ता विमला का कहना है कि यहां पानी की सुविधा है, न कोई और सुविधा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर प्रताप सिंह का कहना है कि आदेश किया गया है कि उपकेन्द्र की कमियों को दूर करके उसे खोला जायें।

रिपोर्टर- सुषमा

Published on Feb 26, 2018