खबर लहरिया खेल रोहित शर्मा का शानदार शतक, भारत का टेस्ट सीरिज पर कब्जा

रोहित शर्मा का शानदार शतक, भारत का टेस्ट सीरिज पर कब्जा

फोटो साभार: इंडियन क्रिकेट टीम फेसबुक पेज

पल्लेकल में खेले गए तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरिज पर 3-0 से कब्जा भी कर लिया है। मैच में रोहित शर्मा ने शानदार शतक ठोंका। रोहित ने 124 और महेंद्र सिंह धोनी ने 64 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत को जीत के लिए 217 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे, भारत ने 4 विकेट खोकर 45 ओवर में बना लिया। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही एक बार फिर अकेला धनंजय की फिरकी में भारतीय बल्लेबाज फंसते हुए नज़र आए। शानदार फार्म में चल रहे शिखर धवन पांच रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। कप्तान विराट कोहली भी तीन रन बनाकर चलते बने। चौथे नंबर पर उतरे लोकेश राहुल अकेला धनंजय के फिरकी से बच नहीं पाए और वो भी 17 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद आये धोनी ने रोहित शर्मा के साथ 157 रनों की साझेदारी की और भारतीय टीम को बेहतरीन जीत दिला दी। जब भारत का स्कोर 217 रन था तभी श्रीलंका के क्रिकेट फैन्स मैदान पर बोतलें फेंकने लगे जिसके कारण मैच कुछ देर के लिए रोक दिया गया था। हालांकि थोड़ी देर बाद स्थिति काबू में कर लिया गया और मैच फिर से शुरू हो सका।

इससे पहले श्रीलंका ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एक बार फिर श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। नियमित अंतराल पर उनके विकेट गिरते रहे। बल्लेबाज लहिरू थिरिमाने के 80 रनों की बदौलत श्रीलंका ने भारत के सामने 218 रनों का लक्ष्य रखा, इसके अलावा मेजबान टीम का कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया।