खबर लहरिया ताजा खबरें रचनात्मक शहरों की सूची में भारत से चेन्नई हुआ शामिल

रचनात्मक शहरों की सूची में भारत से चेन्नई हुआ शामिल

फोटो साभार: विकीमीडिया कॉमन्स

यूनेस्को ने रचनात्मक शहरों की सूची में संगीत की समृद्ध परंपरा में योगदान के लिए तमिलनाडु के चेन्नई को शामिल किया है।
संयुक्त राष्ट्र के वैज्ञानिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने 31 अक्तूबर को 44 देशों के 64 शहरों की यह सूची जारी की जिन्हें यूनेस्को महानिदेशक इरिना बोकोवा ने रचनात्मक शहरों की संज्ञा दी है।
इस सूची के बाद अब इस नेटवर्क में कुल 72 देशों के 180 शहर शामिल हो गये हैं।
इस नेटवर्क में भारत से चेन्नई को संगीत के लिए रचनात्मक शहरों में शुमार किया गया है। 44 देशों के अन्य 64 शहरों में संगीत के लिए न्यूजीलैंड का आकलैंड, पुर्तगाल का अमारांते, मेक्सिको का मोरेलिया तथा इटली का पेसारो समेत अन्य शामिल हैं। डिजाइन के क्षेत्र में दुबई, तुर्की के इस्तांबुल और चीन के वुहान सहित कुछ शहरों का नाम इस सूची में है।
इसके अलावा लोक कला, शिल्प, फिल्म, साहित्य आदि क्षेत्रों में भी समृद्ध परंपराओं को आगे बढ़ाने के लिए कई शहरों को इसमें जगह मिली है।
विभिन्न श्रेणियों के तहत इस नेटवर्क में रचनात्मक शहर की संज्ञा पाने वाले कुछ अन्य प्रमुख शहरों में मिस्र का काहिरा, दक्षिण अफ्रीका का केपटाउन एवं डरबन, ब्राजील का ब्राजीलिया, अमेरिका का कंसास और इटली का मिलान आदि हैं।