खबर लहरिया ताजा खबरें यूपी होगा अब गोरखपुर महोत्सव, फ़िल्मी सितारों से सजेगी महफ़िल

यूपी होगा अब गोरखपुर महोत्सव, फ़िल्मी सितारों से सजेगी महफ़िल

साभार: गोरखपुर महोत्सव वेबसाइट

योगी सरकारसैफई महोत्सवकी तर्ज परगोरखपुर महोत्सवशुरू करने जा रही है जिसके लिए सरकार ने 33 लाख रुपए उपलब्ध भी करा दिए हैं। महोत्सव गोरखपुर यूनिवर्सिटी में 11 से 13 जनवरी तक होनेवाला है।
इस महोत्सव का आयोजन मकर संक्रांति के आसपास होने जा रहा है इसलिए इसेखिचड़ी महोत्सवभी नाम दिया गया है।
खिचड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत हो इसके लिए पर्यटन पुलिस के साथ फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाले पुलिस कर्मियों की अलग टीम तैनात की गई है।
मेले में अलग वेशभूषा में कुल 12 टीमों को लगाया जा रहा है। यह टीम मेले में आने वाले लोगों की मदद करेगी।
मेले में खास रूप से, बॉलीवुड नाइट के लिए गायक शान, ललित पंडित, अनुराधा पौडवाल समेत कई अन्य कलाकारों ने मेले में शामिल होने की हामी भी भर दी है।
हालाँकि जानकारी के अनुसार, बड़ी हस्तियों के आने की कम ही उम्मीद है, क्योंकि सैफई महोत्सव का खर्च जहां करोड़ों में होता था, वहीं गोरखपुर महोत्सव का खर्च 33 लाख रुपए ही है।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब गोरखपुर खिचड़ी महोत्सव हो रहा है। वहां पहले से खिचड़ी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।