खबर लहरिया ताजा खबरें यूपी पुलिस का दावा 6 महीनें में किये हैं 420 मुठभेड़

यूपी पुलिस का दावा 6 महीनें में किये हैं 420 मुठभेड़

फोटो साभार: यूपी पुलिस ऑफिसियल

छह महीने में 15 कुख्यात ढेर यूपी सरकार की ओर से पुलिस की कार्रवाई के आंकड़ों को जारी किया गया है, यह आकड़ा 20 मार्च 2017 से 14 सितंबर 2017 के बीच का है। इन आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में कुल 420 एनकाउंटर या मुठभेड़ किए गए हैं, जबकि 1106 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पिछले छह महीने के भीतर पुलिस की मुठभेड़ में कुल 15 अपराधियों को पुलिस ने मार गिराया है, जबकि इन एनकाउंटर में 84 अपराधी घायल हुए हैं।
आंकड़ों पर नजर डालें तो मेरठ में सबसे ज्यादा मुठभेड़ किए गए हैं। अकेले मेरठ में 193 मुठभेड़ किए गए हैं, जबकि लखनऊ में कुल 7 मुठभेड़ हई हैं। अपराधियों के खिलाफ तमाम कार्रवाईयों में 88 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
वहीं यूपी पुलिस ने जिन 1106 अपराधियो को गिरफ्तार किया है उसमें से 868 अपराधी ऐसे हैं जिनपर पुलिस ने इनाम घोषित किया था। गोरखपुर से 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही अपराधियों के साथ पुलिस की दो मुठभेड़ भी हुई है।