खबर लहरिया राजनीति मैक्सिको के भयंकर भूकंप में व्हाट्सएप ने बचाया मलबे में फंसे लोगों को

मैक्सिको के भयंकर भूकंप में व्हाट्सएप ने बचाया मलबे में फंसे लोगों को

फोटो साभार: विकिमीडिया कॉमन्स

मेक्सिको में मंगलवार को आए 71 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई, जिससे कम से वकम 224 लोगों की मौत हो गई और कई इमारतें धराशायी हो गईं। मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।वहीं मलबे में अंदर फंसी महिला ने व्हाट्सएप पर मैसेज कर मदद मांगी। बताया जा रहा है कि मलबे के नीचे और पूरी तरह से अंधेरे में फंसी डायना पाचेको की उम्मीदें मैक्सिको सिटी में भारी भूकंप के बाद एक ढह गई इमारत की इमारत से ज़िंदा बाहर निकलने के लिए तेजी से लुप्त होती जा रही थीं, लेकिन तभी एक चमत्कार हुआ और उनकी जान बच गई।यह चमत्कार ही था कि  उसने अपने पति को कुछ संदेश भेजे और उन्हें अपने फोन पर 16 घंटे बाद मिला। महिला ने मैसेज किया कि हम यहाँ चार लोग हैं। महिला के पति को जैसे ही यह मैसेज मिले उन्होंने तुरंत बचावकर्मियों द्वारा उन्हें बाहर निकाल लिया।
महिला के पति गार्सिया ने बताया कि यह सचमुच एक आश्चर्यजनक बात है क्योंकि भूकंप की वजह से यहाँ इंटरनेट सेवा लगभग बंद हो चुकी थी और इस बीच मैसेज का मिलना, विश्वास नहीं होता इस चमत्कार पर।
मैक्सिको में बचाव कर्मी मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश में लगे हुए हैं।