खबर लहरिया जवानी दीवानी मैं हूं ओपराह

मैं हूं ओपराह

भले ही आज इनकी गिनती दुनिया भर के अमीरों में होती हैं, लेकिन इनकी शुरुआत बिल्कुल विपरीत थी। इनकी माँ  घरों में काम करती थी। जानिए अमरीकन टेलीविज़न के बहुचर्चित चेहरे ओपराह विनफ्री के बारे में! 

  • ओपराह एक टॉक शो होस्ट (साक्षात्कार करके वाली वाचक) हैं। वह अपने इस काम में इतनी माहिर हैं, कि उनके शो में लोग न चाहते हुए भी कई अनकही बातें कह जाते हैं।
  • ओपरा 29 जनवरी 1954 को अमेरिका के मिसिसिपी के कोस्सिको शहर में जन्म हुआ।
  • ओपरा का असल नाम ओरपा हैं, लेकिन सही उच्चारण नहीं हो पाने के कारण उन्होंने ओपरा को ही अपना लिया।
  • ओपरा का बचपन में कई रिश्तेदारों ने शारीरिक शोषण किया था, जिसके कारण वह गर्भवती हो गई। उन्होंने नौ महीने बाद मरे बच्चे को जन्म दिया।
  • इस सब के बावजूद, ओपरा पढ़ाई में एक अच्छी विद्यार्थी बन गई। हाई स्कूल के दौरान उन्हें एक स्थानीय रेडियो स्टेशन में काम करने का मौका मिला। इसके बाद ओपरा ने समाचार वाचक का काम किया।
  • रंगभेद के समाचार वाचक के रुप में वह ज्यादा दिनों तक काम नहीं कर सकी।
  • ‘पीपल आर टॉकिंग शॉ’ में होस्ट के रुप में काम मिलने के बाद उन्होंने पीछे पलटकर नहीं देखा और आगे बढ़ती चली गई।
  • आज ओपरा अमेरिका की एक बड़ी टॉक शो होस्ट हैं। वह लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं।
  • फोब्स पत्रिका ने 2003 में उन्हें संसार की अरबपतियों की सूची में शामिल किया।