खबर लहरिया जवानी दीवानी मेरे बेटे की मौत पर राजनीति न करें: अंकित के पिता

मेरे बेटे की मौत पर राजनीति न करें: अंकित के पिता

सभार : अंकित/फेसबुक

दिल्ली के ख्याला इलाके में अंकित सक्सेना की हत्या के बाद लोगों में भड़कती बदले की भावना को देखते हुए उनके पिता यशपाल ने अपील की है कि घटना पर माहौल बिगाड़ने वाली राजनीति करें।
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए यशपाल ने कहा कि उन्होंने किसी समुदाय को चिह्नित करके आरोप नहीं लगाए हैं। हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा है कि उनका बेटा किसी भी धर्म या जाति की लड़की से शादी करने की इच्छा जाहिर करता तो वह उसके लिए हमेशा तैयार थे।
गौरतलब है कि 23 वर्षीय अंकित दूसरे समुदाय की लड़की से प्यार करता था जो बात लड़की के परिजनों को पसंद नहीं थी। लड़की के परिवारवालों पर आरोप है कि उन्होंने अंकित की बीच सड़क पर गला रेतकर हत्या कर दी। मौके पर अंकित की मां भी मौजूद थीं, जो अपने बेटे को बचाने की कोशिश कर रही थीं।