खबर लहरिया जवानी दीवानी मुंबई में हुई फिल्मी स्टाइल में चोरी

मुंबई में हुई फिल्मी स्टाइल में चोरी

फोटो साभार: यूट्यूब

नवी मुंबई के जुई नगर में बैंक ऑफ बड़ौदा में रविवार की छुट्टी के बाद रोज की तरह बैंक खुला, लेकिन जब लॉकर रूम में नजर पड़ी तो सबके होश उड़ गए। लॉकर टूटे पड़े थे और उनमें रखे रुपये और जेवर गायब थे और पास में ही जमीन खोद कर बनाई गई सुरंग थी।
चोरों ने कुल 225 लॉकरों में से 30 लॉकर तोड़कर उसमे रखे कीमती सामान चुरा कर ले गए हैं। जिनके लॉकर हैं उन्हें बुलाकर चोरी गई कुल रकम का पता लगाया जा रहा है।
इस बीच जांच में पता चला है कि शतिर चोरों ने वारदात को अंजाम देने के लिए 5 महीने पहले बैंक के पास के ही एक दुकान किराये पर ली थी। उसी में से उन्होंने तकरीबन 25 फुट लंबी सुरंग खोद कर चोरी को अंजाम दिया।
किराये की दुकान में 5 महीने वो दिन में किराना स्टोर चलाते थे और रात में सुरंग खोदते रहे।
सानपाडा पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरु हो चुकी है। दुकान मालिक से लेकर आसपास के सभी लोगों से पूछताछ हो रही है। किराये के लिए बनाए कागजात की भी जांच हो रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी देखा जा रहा है।